नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली पॉप्युलर कंपनी Maruti Suzuki आने वाले समय में अपनी धांसू कॉम्पैक्ट SUV S-Cross का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त होगी। मारुति इस कार को Maruti YFG कोडनेम से डिवेलप कर रही है। New Maruti S-Cross साल 2023 में लॉन्च होगी और इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरखबरें ये भी आ रही हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति एस-क्रॉस को डीजल इंजन के साथ ही डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल Maruti Suzuki S-Cross को BS6 कंप्लायंट 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जो कि SHVS mild hybrid technology से लैस है। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। मारुति की यह धांसू एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- आने वाली है डीजल कारेंभारत में Maruti Suzuki S-Cross की मौजूदा कीमत 8.39 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इसे Delta, Zeta और Alpha जैसे वेरियंट में पेश किया है। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस की कीमत ज्यादा हो सकती है। मारुति सुजुकी आने वाले समय में New Generation Maruti Vitara Brezza लॉन्च करने वाली है, जिसे टोयोटा के साथ मिलकर डिवेलप किया जा रहा है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने बीते दिनों ये भी घोषणा की है कि जल्द ही डीजल कारें भी लॉन्च की जाएंगी और सबसे पहले मिड साइज एसूवी Maruti Vitara Brezza और फिर Ertiga MPV का डीजल वेरियंट लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment