मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने साल के पहले महीने में ही अपने ग्राहकों झटका देते हुए अपनी कई कारों की कीमतों को महंगा कर दिया। हालांकि, कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने की घोषणा पिछले साल दिसंबर महीने में ही कर दिया था। ऐसे में अब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों को 34,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। आज हम आपको कंपनी की सभी कारों की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...Maruti Alto, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Eeco, Swift, Dzire, Vitara Brezza, Ertiga, Super Carry की कीमतें महंगी हो गई हैं

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने साल के पहले महीने में ही अपने ग्राहकों झटका देते हुए अपनी कई कारों की कीमतों को महंगा कर दिया। हालांकि, कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने की घोषणा पिछले साल दिसंबर महीने में ही कर दिया था। ऐसे में अब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों को 34,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। आज हम आपको कंपनी की सभी कारों की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki Alto

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 2,99,800 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 4,48,200 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 2,94,800 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 4,36,300 रुपये
Maruti Suzuki S-Presso 2

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 3,70,500 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 4,99,000 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 3,70,500 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 4,99,000 रुपये
इसके मिड वेरिएंट्स की कीमतों को बढ़ाया गया है।
Maruti Suzuki Wagon-R

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 5,45,500 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 6,18,000 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 5,25,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 5,94,800 रुपये
Maruti Suzuki Vitara Breeza

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 7,39,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 11,40,000 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 7,34,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 11,40,000 रुपये
Maruti Suzuki Swift

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 5,49,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 8,02,000 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 5,19,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 8,02,000 रुपये
Maruti Suzuki Dzire

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 5,94,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 8,90,000 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 5,89,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 8,80,500 रुपये
Maruti Suzuki Celerio

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 4,53,200 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 5,79,300 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 4,41,200 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 5,67,300 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 7,69,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 9,14,000 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 7,59,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 8,95,000 रुपये
Maruti Super Carry

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 4,35,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 5,28,000 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 4,25,000 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 5,18,000 रुपये
Maruti Suzuki Eeco

नई कीमत
शुरुआती (बेस वेरिएंट) कीमत: 3,97,800 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 5,30,400 रुपये
पुरानी कीमत
शुरुआती कीमत: 3,80,800 रुपये
टॉप वेरिएंट की कीमत: 5,06,200 रुपये
No comments:
Post a Comment