Saturday, December 5, 2020

Ford कारों की बुकिंग पर 5 लाख तक के ईनाम जीतने का मौका, लिमिटेड पीरियड ऑफर December 04, 2020 at 09:54PM

नई दिल्ली।फोर्ड इंडिया ने में धांसू ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें ग्राहक फोर्ड की किसी भी कार की बुकिंग्स पर 5 लाख रुपये तक के ईनाम जीत सकते हैं। 4 से 6 फरवरी तक है और इस दौरान सबसे खास बात ये है कि फोर्ड के शोरूम आधी रात तक खुले रहेंगे। फोर्ड हर साल इस तरह के सेल कैंपेन की घोषणा करती है, जहां ग्राहकों के पास आकर्षक ईनाम जीतने का मौका होता है। ये भी पढ़ें- ये सब जीत सकते हैंफोर्ड कारों की इस धांसू सेल के दौरान ग्राहकों के पास सीमित समय तक के लिए डिशवॉशर, एयर प्यूरिफायर, माइक्रोवेस ओवन्स, एलईडी टीवी, स्मार्टफोन्स के साथ ही 25,000 रुपये तक के गिफ्ट कार्ड्स, गोल्ड कॉइन्स और एक लाख रुपये के वाउचर्स जीतने का मौका होगा। ये भी पढ़ें- यहां और ऐसे करें घर बैठे कार बुकफोर्ड की कार बुक कराने और मिडनाइट सरप्राइज ऑफर्स को जीतने के लिए ग्राहक Dial-A-Ford और फोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल के साथ ही कंपनी की डीलरशिप पर जा सकते हैं। खास बात ये है कि 4 से 6 दिसंबर के बीच फोर्ड की किसी भी कार की बुकिंग्स के बाद उसकी दिसंबर में ही डिलिवरी हो जाएगी और ग्राहक 5 लाख रुपये तक का ईनाम भी जीत सकते हैं। ये भी पढ़ें- फोर्ड कार खरीदने की ख्वाहिश रखने वाले इस कोविड संकट के दौरान घर से ही Dial-A-Ford यानी टोल-फ्री नंबर 1800-419-3000 पर कॉल करके कार बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास https://ift.tt/2DJhkXS जैसे ऑनलाइन पोर्ट्ल का भी ऑप्शन है, जहां वह मनपसंद कार ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। ये भी पढ़ें- Ford की कारें और उनकी कीमतेंफोर्ड इंडिया के इस धांसू ऑफर्स के तहत ग्राहक Ford Figo, Ford Freestyle, Ford EcoSport, Ford Aspire और Ford Endeavour जैसी हैचबैक, सिडैन, मिड साइज एसयूवी खरीद सकते हैं। फोर्ड फिगो की कीमत 5.49 लाख रुपये से 8.15 लाख रुपये तक है। वहीं फोर्ड फ्रीस्टाइल की कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 8.15 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 11.73 लाख रुपये तक है। वहीं फोर्ड एस्पायर की कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 8.64 लाख रुपये तक है। फोर्ड की भारत में सबसे महंगी एसयूवी फोर्ड एंडीवर की कीमत 29.99 लाख रुपये से लेकर 35.10 लाख रुपये तक है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम की हैं और नियम और शर्तों के साथ है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment