Thursday, December 3, 2020

भारत में जल्द लॉन्च होगी 7 सीटों वाली Gravitas, XUV500, Creta समेत ये धांसू SUV December 03, 2020 at 02:19AM

नई दिल्ली।भारत में आने वाले समय में यानी अगले साल 2021 में कई बड़ी धांसू एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जो कि 7 सीटर हैं। 7 सीटों वाली इन एसयूवी में टाटा मोटर्स की Gravitas, महिंद्रा एंड महिंद्रा की New Gen Scorpio और XUV500 के साथ ही ह्युंदै की सबसे पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा का 7 Seater Creta और जीप की 7 Seater Jeep Compass प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- ये सभी कारें अगले साल की शुरुआत से लेकर जून महीने तक लॉन्च कर दिए जाएंगे और सबसे खास बात ये है कि इन एसयूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आइए, एक-एक जानते हैं इन सभी कारों की खासियत और संभावित कीमत समेत ढेर सारी जानकारियां। ये भी पढ़ें- Tata Gravitas का दिखेगा जलवाटाटा मोटर्स अगले साल 7 सीटों वाली अपनी धांसू एसयूवी टाटा ग्रैविटास लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहद स्टाइलिश और पावरफुल दिखती है। माना जा रहा कि टाटा की यह कार 30 लाख रुपये तक के रेंज में लॉन्च होगी। इस बड़ी एसयूवी की खासियत की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में कई धांसू सेफ्टी फीचर्स हैं। यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर समेत कई धांसू कारों से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें- New Generation Mahindra XUV500 का इंतजारमहिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में अपनी पॉप्युलर एसयूवी एक्सयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन New Mahindra XUV500 लॉन्च करने वाली है, जो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आएगी। 2021 Mahindra XUV500 को 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन के साथ ही 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 180bhp की पावर जेनरेट करता है। इस एसयूवी में level 1 autonomous technology का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि कई ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें- New Generation Mahindra Scorpio में खूबियां कईमहिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल एक और पॉप्युलर एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल मार्केट में पेश करने वाली है, जिसमें बेहतर स्टाइल और फीचर्स का खास खयाल रखा गया है। इस एसयूवी में भी नई एक्सयूवी500 की तरह ही 2.2 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें पेट्रोल इंजन 130bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 150bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पहले से बड़ी और ज्यादा स्पेस वाली होगी। ये भी पढ़ें- 7 सीटों वाली Hyundai Creta 7 में क्या कुछ होगा खासह्युंदै मोटर्स की सबसे पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्युंदै क्रेटा का एक नया अवतार लोगों पर फिर से जादू चलाने आ रहा है, जो कि 7 Seater Creta है। 7 सीटों वाली ह्यूंदै क्रेटा को अगले साल जून-जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, माना जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में Alcazar नाम से भी पेश किया जा सकता है। यह कार साइज में ज्यादा बड़ी और ज्यादा स्पेस के साथ है। इस कार को 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका डीजल इंजन 138bhp की पावर और पेट्रोल इंजन 113bhp की पावर जेनरेट करता है। ये भी पढ़ें- Jeep Compass 7 Seater की खासियतअमेरिकी कंपनी जीप अगले साल अपनी पॉप्युलर एसयूवी जीप कंपस का 7 सीटर वर्जन लॉन्च करने वाली है, जो कि इंजन के साथ ही फीचर्स के मामले में बेहतर होने वाली है। इस कार में 5 सीटर जीप कंपस की तरह ही 2.0 लीटर 4 सिलिंडर Multijet टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो कि 200 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। यह कार 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। इस कार का भारतीयों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment