Wednesday, November 11, 2020

जावा ने भारत में सेल की 50 हजार से ज्यादा बाइक्स, रॉयल एनफील्ड से टक्कर November 11, 2020 at 12:09AM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली कंपनी जावा मोटरसाइकल्स ( Motorcycle) ने भारत में अब तक 50,000 से ज्यादा बाइक्स की सेल की है। कंपनी ने 2 साल पहले मोटरसाइकल्स लॉन्च की थी। क्लासिक बाइक्स बनाने वाली इस कंपनी की सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड से होती है जो भारत में काफी पॉप्युलर है। लॉकडाउन के बावजूद 2 साल में बढ़िया सेल कंपनी ने नवंबर 2018 में बाइक लॉन्च की थी। जिसके बाद अगले साल यानी 2019 अप्रैल में कंपनी ने बाइक्स की डिलिवरी शुरु की। इसके बाद इस साल कंपनी को दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की भी स्थिति का सामना करना पड़ा। भारत में 3 जावा बाइक्स उपलब्ध भारत में कंपनी अपनी 3 मोटरसाइकल्स उतार चुकी है। इसमें Jawa, और जैसी बाइक्स शामिल हैं। इनमें से जावा पेरक भारत में कंपनी की लेटेस्ट बाइक है। जावा पेरक देश में सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। रेट्रो-थीम टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। पेरक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं।पेरक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है।

No comments:

Post a Comment