Sunday, November 8, 2020

Mahindra Thar के दो एंट्री लेवल वेरियंट बंद, अब इतनी हुई शुरुआती कीमत November 08, 2020 at 09:08PM

नई दिल्ली Mahindra & Mahindra ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई ऑफ रोडर 2020 के एंट्री लेवल AX और AX Std वेरियंट को लाइनअप से हटा दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इन दोनों वेरियंट्स को अपनी वेबसाइट से रिमूव कर दिया है। इन वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 9.80 लाख, 10.65 लाख और 10.85 लाख रुपये थी। अब महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत एंट्री लेवल वेरियंट्स बंद होने के बाद अब कंपनी की इस कार की शुरुआती कीमत 11.90 लाख रुपये हो गई है। यह कीमत थार के AX O पेट्रोल वेरियंट की है। कार के पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत अब 11.90 लाख रुपये से 13.55 लाख रुपये हो गई है। वहीं डीजल वेरियंट्स की कीमत 12.10 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये है। आधुनिक सेफ्टी फीचर्स से लैस कार इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस नई थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment