Saturday, October 24, 2020

हो जाएं तैयार ! Kia और MG भारत में ला रही नई कारें October 24, 2020 at 03:42AM

नई दिल्ली Motors और MG Motor ने पिछले साल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री की थी। इन दोनों ही कंपनियों ने भारत में काफी कम समय में अच्छा मार्केट शेयर बना लिया है। किआ और एमजी दोनों ही कंपनी की कारों ने भारतीय ग्राहकों को खूब आकर्षित किया। किआ ने जहां से एंट्री की वहीं एमजी ने से बाजार में दस्तक दी। अब ये दोनों कंपनियां भारत में कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। MG की भारत में 4 कारें MG भारत में अभी तक 4 कारें लॉन्च कर चुकी है। इसमें MG Hector, एमजी हेक्टर प्लस, एमजी जेडएस ईवी और एमजी ग्लॉस्टर कारें लॉन्च कर चुकी है। इनमें से पिछले साल लॉन्च हुई एमजी हेक्टर को भारत में खूब पसंद किया गया। किआ की भारत में ये कारें किआ भारत में किआ सेल्टॉस, किआ कार्निवल और किआ सॉनेट लॉन्च कर चुकी है। भारत में कंपनी की पहली कार किआ सेल्टॉस को काफी पसंद किया गया है। जिसके बाद कंपनी ने भारत में 2 और कारें भी लॉन्च की। किआ सॉनेट को शानदार रिस्पॉन्स इनमें से किआ सॉनेट कंपनी की लेटेस्ट कार है। Kia Sonet की भारत में शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है। वहीं इस कार का टॉप मॉडल 11.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सेगमेंट में भारत में काफी तगड़ा कॉम्पटिशन है इसलिए कंपनी ने इस कार की अग्रेसिव प्राइसिंग की है।

No comments:

Post a Comment