Thursday, October 22, 2020

210 किलोमीटर माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Nyx HX लॉन्च, जानें खास फीचर्स October 21, 2020 at 10:22PM

नई दिल्ली।हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में धांसू स्कूटर Nyx-HX लॉन्च किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इस स्कूटर को 210 किलोमीटर तक चला सकते हैं। Hero Nyx-HX इलेक्ट्रिक सीरीज के स्कूटर की कीमत 64,640 रुपये (FAME II सब्सिडी के साथ एक्स शो रूम) से शुरू होती है। महिंद्रा ने इस स्कूटर के कई वेरियंट लॉन्च किए हैं, जिसमें टॉप वेरियंट की कीमत 1,09,440 रुपये है। ये भी पढ़ें- व्यावसायिक इस्तेमाल के लिएहीरो इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज कमर्शल यूज यानी छोटे-मोटे सामान की डिलिवरी पहुंचाने वालों के लिए लॉन्च की है, जिसमें फ्यूल के नाम पर तनिक भी खर्चा नहीं होगा और यह इकोफ्रेंडली भी है। यहां बता दूं कि हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए स्कूटर का टॉप वेरियंट 210 किलोमीटर माइलेज के साथ है। वैसे शुरुआती वेरियंट को आप सिंगल चार्ज में 82 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसमें स्वैपेबल बैटरी लगी है, जो कि काफी मॉड्यूलर है। ये भी पढ़ें- जरूरत के अनुसार कस्टमाइजेशन संभव की इस नई सीरीज की सबसे खास बात ये है कि आप अपनी बिजनेस जरूरतों के हिसाब से इसे कस्टमाइज करा सकते हैं। इस सीरीज के स्कूटर में रनिंग कॉस्ट बेहद कम है, साथ ही इसपर भारी सामान भी आप आसानी से ले जा सकते हैं। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट कनेक्टिविटी भी है, जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन से इसे कंट्रोल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- 42 kmph की टॉप स्पीडHero Nyx-HX इलेक्ट्रिक सीरीज के स्कूटर के पावर की बात करें तो इसमें 0.6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जिससे इसकी मैक्सिमम स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। इसमें 1.536 kWh का बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है। इस सीरीज के स्कूटर में combi brakes दिए गए हैं। हीरो इलेक्ट्रिक ने नई सीरीज के स्कूटर बिजनेस-टु-बिजनेस सॉल्यूशन के लिए लॉन्च किए हैं और मार्केट में इसकी टक्कर बजाज समेत अन्य कंपनियों के कमर्शल इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी।

No comments:

Post a Comment