नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन में कार खरीदने वालों के लिए लगभग हर कंपनियां धांसू ऑफर्स लेकर आई है, जिसमें रेनॉ () ने तो कमाल ही कर दिया है। अगर आप इस दीवाली अपने घर रेनॉ की एंट्री सेगमेंट बजट कार क्विड या ट्राइबर या डस्टर जैसी एसयूवी लाना चाहते हैं तो आपको 70,000 रुपये तक के फायदे मिल सकते हैं। साथ ही कई और तरह की छूट भी है, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। रेनॉ ने इस फेस्टिवल सीजन Renault Duster की खरीद पर 70 हजार रुपये, Renault Kwid की करीद पर 40,000 रुपये और Renault Triber की खरीद पर 30,000 रुपये तक के फायदे की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- किस तरह का फायदा और किसको?रेनॉ इंडिया ने क्विड, डस्टर और ट्राइबर की खरीद पर पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों, यानी राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी के साथ ही डॉक्टर और टीचर्स के लिए अतिरिक्त ऑफर्स का ऐलान किया है, जिसके तहत उन्हें 22,000 रुपये तक की बचत या फायदे हो सकते हैं। रेनॉ इंडिया ने डिफेंस एंप्लॉयी और पुलिसकर्मियों के लिए देशभर के कैंटीन में अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज पेश की है, जहां से वे अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं। खासकर सरकारी कर्मचारियों के लिए रेनॉ ने तरह-तरह के ऑफर्स और फायदे की बात कही है। ये भी पढ़ें- हालिया लॉन्च कारों पर भी खूब फायदाहाल ही में रेनॉ ने क्विड का 1.0L RXL और नियोटेक एडिशन लॉन्च किया है। इसके साथ ही ट्राइबर AMT भी लॉन्च की गई है। रेनॉ ने अतिरिक्त ऑफर्स के साथ डस्टर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार भी मार्केट में पेश की है, जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब रेनॉ पब्लिक सेक्टर एंप्लॉयी के लिए तरह-तरह के फेस्टिवल सीजन ऑफर्स लेकर आई है। रेनॉ ने ग्राहकों की खरीदारी आसान करने के साथ ही उनके फायदे के लिए क्विड और ट्राइबर पर आकर्षक फायनैंशल ऑफर्स भी दिए हैं, जिसमें वे 3.99 पर्सेंट के रेट ऑफ इंटरेस्ट पर अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- लॉयल्टी बेनिफिट्स भीआपको बता दूं कि हाल ही में रेनॉ ने Duster 1.3L Turbo लॉन्च की है, जिसके साथ कंपनी ने 20,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स के साथ ही 3 साल और 50,000 किलोमीटर के लिए ईजी केयर पैकेज ऑफर किए गए हैं। इस फेस्टिवल सीजन रेनॉ ग्राहकों के लिए और धांसू ऑफर्स लेकर आई है, जिसका आप जरूर फायदा उठाना चाहेंगे और भारी बचत के साथ रेनॉ की धांसू कार घर ले जाना चाहेंगे।
No comments:
Post a Comment