Thursday, September 17, 2020

नई मारुति सेलेरियो की तैयारी, देखें कैसा है इसका लुक September 16, 2020 at 11:27PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया पिछले कुछ समय से सेलेरियो (Celerio) हैचबैक के न्यू जेनरेशन मॉडल की तैयारी में जुटी है। कंपनी ने अब भारत में इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो (Celerio) पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान दिखी है। autoX ने नई सेलेरियो को स्पॉट किया है। नई सेलेरियो की अगले साल से इंडियन मार्केट में सेल शुरू हो सकती है। मौजूदा मॉडल से बड़ी नजर आ रही नई सेलेरियो सेलेरियो का मौजूदा मॉडल पिछले 6 साल से मार्केट में है। इस सेगमेंट में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के बावजूद Celerio हर महीने अच्छे सेल्स नंबर हासिल करने में कामयाब रही है। स्पाई इमेज में नई सेलेरियो कवर से पूरी तरह ढकी नजर आई है। नई सेलेरियो, अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी दिख रही है। लॉन्गर वीलबेस का मतलब है कि इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। यह भी पढ़ें- कई मॉडर्न फीचर्स के साथ आएगी नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो ऑल-न्यू मारुति सेलेरियो हैचबैक सुजुकी के न्यू-जेनरेशन Heartect प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। मारुति सुजुकी की नई कारें इसी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हैं, इनमें मारुति सुजुकी वैगनॉर, S-Presso, स्विफ्ट और बलेनो शामिल हैं। नई 2020 मारुति सेलेरियो में बेहतर सीट और इक्विपमेंट के साथ अपमार्केट केबिन देखने को मिल सकता है। नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो सुजुकी के SmartPlay स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा जैसे मॉडर्न फीचर्स के साथ आ सकती है। 2020 सेलेरियो कहीं ज्यादा कंफर्टेबल होगी। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- नई सेलेरियो में पुराने मॉडल वाला ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। 1.0 लीटर, थ्री-सिलिंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 66 bhp का पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल और ऑप्शनल 5 स्पीड AMT यूनिट ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ आएगी।

No comments:

Post a Comment