Tuesday, September 15, 2020

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत September 14, 2020 at 11:11PM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकल सीरीज के दाम बढ़ा दिए हैं। यह BS6 इंजन वाली रॉयल एनफील्ड Bullet 350 मोटरसाइकल है। BS6 इंजन के साथ आने वाली मोटरसाइकल तीन वेरियंट में आ रही है। यह बाइक X, स्टैंडर्ड ब्लैक और ES(इलेक्ट्रिक स्टार्ट ) मॉडल में आ रही है। इनमें X वेरियंट सबसे सस्ता है। दाम बढ़ने के बाद अब इतनी हुई कीमत रॉयल एनफील्ड Bullet 350 के तीनों वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइस 2,756 रुपये बढ़ गए हैं। bikewale की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड Bullet X 350 वेरियंट के दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस अब 1,27,093 रुपये हो गए हैं। वहीं, रॉयल एनफील्ड 350 (ब्लैक) के एक्स-शोरूम प्राइस बढ़कर अब 1,33,260 रुपये हो गए हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ आने वाले Bullet X350 ES वेरियंट का एक्स-शोरूम प्राइस 1,42,705 रुपये है। हालांकि, कीमत बढ़ने के साथ बाइक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बढ़ी हुई कीमतें कंपनी की वेबसाइट पर दिखने लगी हैं। यह भी पढ़ें- बाइक में दिया गया है 346cc का इंजन Bullet 350, रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा चलने वाला मॉडल है। अब यह कुछ नए फैशनेबल कलर ऑप्शंस के साथ आई है। रॉयल एनफील्ड ने बुलेट के सबसे पुराने अवतार को बनाए रखा है। इसके फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स पर ब्लैक कलर के साथ गोल्डन पिन्स्ट्राइप्स दी गई हैं। बाइक में 346cc का सिंगल-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 19.1 bhp का पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड ऑल-न्यू J प्लैटफॉर्म पर बेस्ड बाइक्स की नई सीरीज लाने की तैयारी में है। कंपनी की इस सीरीज के तहत Meteor 350 बाइक पहला मॉडल हो सकता है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के कई डीटेल्स लीक हुए हैं। यह बाइक इस महीने के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।

No comments:

Post a Comment