Friday, September 11, 2020

Mahindra Bolero का B2 वेरियंट लॉन्च, 7.64 लाख रुपये है कीमत September 11, 2020 at 12:49AM

नई दिल्ली महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉप्युलर बोलरो (Bolero) का नया एंट्री-लेवल वेरियंट लॉन्च किया है। यह का B2 वेरियंट है। बोलेरो के इस नए वेरियंट की कीमत 7.64 लाख रुपये है। बोलेरो का नया एंट्री लेवल वेरियंट इसके B4 वेरियंट से करीब 36,000 रुपये सस्ता है। महिंद्रा इस साल मार्च में Bolero को BS6 इंजन के साथ लेकर आई। यह एसयूवी B4, B6 और B6(O) इन तीन वेरियंट में आई थी। बोलेरो के अलग-अलग वेरियंट की इतनी है कीमत हाल में महिंद्रा Bolero की कीमत में 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अब बोलेरो SUV मॉडल की लाइन-अप की प्राइस रेंज 7.64 लाख से 9.01 लाख रुपये के बीच हो गई है। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। बोलेरो के नए एंट्री-लेवल B2 वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.64 लाख रुपये है। वहीं, बोलेरो के B4 वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइस 8.01 लाख रुपये हैं। बोलेरो B6 वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.66 लाख रुपये है। जबकि इसके B6 (O) वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.01 लाख रुपये है। यह भी पढ़ें-नए वेरियंट में दिए गए हैं कुछ ऐसे फीचर अगर फीचर्स की बात करें तो नई महिंद्रा बोलेरो में हीटर के साथ AC यूनिट, पावर स्टीयरिंग, ड्यूल एयरबैग्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। SUV के नए एंट्री लेवल मॉडल में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। गाड़ी का इंजन 75PS का पावर और 219Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी टू-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। यह भी पढ़ें- स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स, रियर वॉशर एंड वाइपर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम, फॉक्स वुड फिनिश केबिन ट्रिम, पावर विंडोज, रिमोट लॉकिंग, 12V अक्सेसरीज सॉकेट और मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले हायर वेरियंट के लिए रिजर्व रखे गए हैं। SUV के अपडेटेड मॉडल में नया ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैंप, टेललैंप्स और नए डिजाइन बंपर्स समेत कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment