Monday, August 10, 2020

महिंद्रा XUV300 हुई सस्ती, जानें कितनी घटी कीमत August 10, 2020 at 01:37AM

नई दिल्लीMahindra की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सस्ती हो गई है। कंपनी ने के डीजल मॉडल के W4 और W6 वेरियंट्स को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट की कीमत घटा दी है। XUV300 के दाम में 87,129 रुपये तक की कटौती हुई है। कीमत घटने के बाद अब इस एसयूवी के दाम 7.95 लाख से 11.75 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। वहीं, पहले इसकी कीमत 8.30 लाख से 12.14 लाख रुपये के बीच थी। पेट्रोल मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल मॉडल के W8 (O) वेरियंट की कीमत सबसे ज्यादा 87,129 रुपये कम हुई है। इसके बाद W8 वेरियंट के दाम में 70 हजार, W6 के दाम में 17 हजार और W4 वेरियंट के दाम में 35 हजार रुपये की कटौती हुई है। डीजल मॉडल के दाम में क्या बदलाव?एसयूवी के डीजल मॉडल की बात करें, तो W8 वेरियंट की कीमत 20 हजार रुपये और W8 (O) की कीमत 39 हजार रुपये घटी है। दूसरी ओर, डीजल मॉडल के W6 और W4 वेरियंट्स की कीमत में क्रमश: 20 हजार और 1 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि कंपनी ने आने वाली दो नई एसयूवी- किआ सॉनेट और टोयोटा अर्बन क्रूजर को देखते हुए में बदलाव किए हैं। की नई और पुरानी कीमत (डीजल मॉडल के W4 और W6 वेरियंट के दाम बढ़े हैं)
वेरियंट पुरानी कीमत नई कीमत कीमत में कटौती
W4 पेट्रोल 8.30 लाख 7.95 लाख 35 हजार
W6 पेट्रोल 9.15 लाख 8.98 लाख 17 हजार
W8 पेट्रोल 10.60 लाख 9.90 लाख 70 हजार
W8 ऑप्शनल पेट्रोल 11.84 लाख 10.97 लाख 87,129 रुपये
W4 डीजल 8.69 लाख 8.70 लाख 1 हजार (बढ़ोतरी)
W6 डीजल 9.50 लाख 9.70 लाख 20 हजार (बढ़ोतरी)
W8 डीजल 10.95 लाख 10.75 लाख 20 हजार
W8 ऑप्शनल डीजल 12.14 लाख 11.75 लाख 39 हजार
इंजन ऑप्शन महिंद्रा XUV300 में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल इंजन 110 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।

No comments:

Post a Comment