Sunday, August 9, 2020

फॉर्च्यूनर की टक्कर में नई SUV, जानें खास बातें August 09, 2020 at 08:41PM

नई दिल्ली एमजी मोटर भारतीय बाजार में अपने प्रॉडक्ट की रेंज बढ़ा रहा है। हाल में कंपनी ने 6-सीटर एसयूवी हेक्टर प्लस लॉन्च की है। अब एमजी यहां 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी Gloster लाने की तैयारी में है। को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसे फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंडियन मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा और फोर्ड एंडेवर से होगी। हाल में ग्लॉस्टर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइए आपको इस नई प्रीमियम एसयूवी के बारे में 5 खास बातें बताते हैं। 1- फॉर्च्यूनर और एंडेवर से बड़ी चीन में उपलब्ध Maxus D90 पर आधारित है। यह फॉर्च्यूनर और एंडेवर से बड़ी है। इसकी लंबाई 5005mm, चौड़ाई 1932mm और ऊंचाई 1875mm है। यह काफी भारी-भरकम दिखती है। 2- बोल्ड लुक ग्लॉस्टर के फ्रंट में क्रोम स्लैट्स के साथ बड़ी ऑक्टागोनल ग्रिल, LED DRL के साथ स्वेप्टबैक LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, राउंड क्रोम बेजल के साथ फॉग लैम्प और स्कल्प्टिड बंपर व हुड मिलते हैं। ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, बोल्ड शोल्डर क्रीज, विंडो लाइन के चारों ओर क्रोम, रूफ रेल्स, क्रोम डोर हैंडल्स और एलईडी टेललैम्प्स एसयूवी के शानदार लुक को और बढ़ाते हैं। 3- शानदार फीचर्स लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि ग्लॉस्टर के ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स मैक्सस डी90 से लिए गए हैं। में एमजी की कनेक्टेड कार आईस्मार्ट टेक्नॉलजी, फ्लैट बॉटम 3-स्पोक स्टीयरिंग वील, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वॉइस कमांड और लेदर सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। 4- पावरफुल एसयूवीपावर की बात करें, तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। यह इंजन 220bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। चीन में आने वाली मैक्सस डी90 में 215bhp पावर वाला 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ग्लॉस्टर में भी डीजल इंजन का ऑप्शन दे सकती है। 5- कितनी हो सकती है कीमत? एमजी ग्लॉस्टर को जल्द पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment