Monday, August 3, 2020

Maruti Brezza का जलवा, सबको पछाड़ सेगमेंट में बनी नंबर 1 कार August 03, 2020 at 06:27AM

नई दिल्ली Maruti की सब 4 मीटर एसयूवी (4 मीटर से कम लंबी) लगातार दूसरे महीने अपने सेगमेंट में टॉप पर रही। जुलाई में इस कार की 7,870 यूनिट्स बिकीं, वहीं जुलाई 2019 में इस कार की 5,302 यूनिट बिकी थी। यानी कंपनी ने इयर ऑन इयर ग्रोथ में 47.25 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। मारुति की इस कार ने ह्यूंदै की वेन्यू को पछाड़ा। Hyundai Venue कार की की 6,734 यूनिट्स बिकीं। बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV के मामले में यह कार दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर रही टाटा नेक्सॉन इस लिस्ट में तीसरे नंबर टाटा नेक्सॉन रही। जुलाई 2020 में इस कार की 4,327 यूनिट्स बिकीं। वहीं जुलाई 2019 में इस कार की 3,344 यूनिट्स बिकीं। महिंद्रा की XUV 300 इस लिस्ट में नंबर 4 पर रही। इस कार की जुलाई में 2519 यूनिट बिकीं। फोर्ड की ईकोस्पोर्ट को टॉप 5 में जगह फोर्ड की ईको स्पोर्ट टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही। इस कार की 2,438 यूनिट जुलाई 2020 में बिकीं। होंडा की WRV ने 733 यूनिट के साथ छठी पोजीशन पर रही। महिंद्रा TUV 300 की इस महीने एक भी यूनिट नहीं बिकी, वहीं पिछले साल जुलाई में इस कार की 1,222 यूनिट बिकी थीं। फरवरी में लॉन्च हुई थी मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट कंपनी ने फरवरी 2020 में इस कार का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। नई ब्रेजा में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी दी गई है। मैन्युअल गियरबॉक्स में ब्रेजा का माइलेज 17.03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है।

No comments:

Post a Comment