Friday, July 24, 2020

शाओमी लाया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹40,000 से कम July 24, 2020 at 08:38PM

नई दिल्ली ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने सबसे पहले अपने घरेलू बाजार चीन में उतारा है। कंपनी अपने इस स्कूटर के जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी दावेदारी पेश करेगी। Ninebot C30 इस सेगमेंट के सबसे सस्ते प्रॉडक्ट में से एक होगा। इसकी कीमत 3,599 युआन यानी करीब 38,000 रुपये है। कंपनी इस स्कूटर के जरिए यूथ को टारगेट कर रही है। अपनी कम कीमत के चलते यह स्कूटर इस सेगमेंट के अन्य प्रॉडक्ट्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। मोटर, पावर और स्पीड शाओमी के इस स्कूटर में 400W का मोटर दिया गया है जो 40Nm टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25KM है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद आप इससे 35 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। चीन में इस स्कूटर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। स्कूटर में सिंगल डिस्क ब्रेक फ्रंट के लिए और ड्रम ब्रेक रियर के लिए दिए गए हैं। रिमूवेबल बैटरी शाओमी का यह बजट स्कूटर रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। यानी आप इसे कहीं भी कैरी कर सकते हैं या चार्जिंग के लिए एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक आसानी से कैरी कर सकते हैं। इस सीरीज में शाओमी के तीन और स्कूटर C40, C60 और C80 भी उपलब्ध हैं। ये सभी मॉडल C30 का अपग्रेडेड वर्जन हैं। येसभी मॉडल्स आपको C30 से ज्यादा रेंज देते हैं। भारत में लॉन्चिंग कब ? शाओमी ने फिलहाल से स्कूटर चीन में ही लॉन्च किया है। कंपनी अन्य मार्केट में इन्हें लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। भारत के स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी का काफी बड़ा मार्केट शेयर है। इसलिए संभावना है कि कंपनी शायद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन के अलावा कंपनी भारत में मोबाइल ऐप्स, लैपटॉप, इयरफोन, फिटनेस बैंड्स, एयर प्यूरिफायर जैसे प्रॉडक्ट्स भी ऑफर करती है।

No comments:

Post a Comment