Thursday, July 23, 2020

ब्रेजा-वेन्यू के मुकाबले आ रही किआ की नई SUV July 23, 2020 at 12:33AM

नई दिल्ली ने अपनी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet का नया टीजर जारी किया है। इसमें कंपनी ने के फ्रंट की झलक दिखाई है। तस्वीर में एसयूवी की अग्रेसिव फ्रंट स्टाइलिंग दिख रही है, जो ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल से मिलती-जुलती है। Sonet SUV का वर्ल्ड डेब्यू 7 अगस्त को होने वाला है। के फाइनल मॉडल (मार्केट में लॉन्च होने वाला) में फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, स्पोर्टी बंपर, एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलेंगी। साइड में ब्लैक-आउट पिलर्स, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, स्लोपिंग रूफलाइन और बोल्ड शोल्डर क्रीज होंगे। किआ ने हाल में एक टीजर विडियो में सॉनेट के रियर की झलक दिखाई थी। इससे साफ हुआ है कि एसयूवी में पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेललैम्प होंगे, जो एक पतली रिफ्लेक्टर स्ट्रिप से जुड़े हैं। इसके नीचे Kia का लोगो दिया गया है। यह एसयूवी शार्प रियर विंड स्क्रीन, रूफ रेल्स, रूफ-माउंटेड लिप स्पॉइलर, रियर वाइपर और रियर-सेट एंटीना के साथ आएगी। मिलेंगे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स ने कहा है कि सॉनेट में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) मिलेंगे। अभी कंपनी ने ऑफिशल फीचर लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम Bose साउंड सिस्टम, सनरूफ, किआ की UVO कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। कई इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशनकिआ सॉनेट कई इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन होंगे, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इनके साथ मैन्युअल, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment