Tuesday, July 14, 2020

इनोवा या हेक्टर प्लस, जानें कौन ज्यादा दमदार July 13, 2020 at 08:56PM

नई दिल्ली।एमजी मोटर ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी MG Hector Plus को भारतीय बाजार में उतार दिया है। प्रीमियम मल्टी-सीटर सेगमेंट में Toyota Innova Crysta का लंबे समय से दबदबा है। इस सेगमेंट में सीमित कारें हैं और अब एमजी की यह नई एसयूवी ग्राहकों के लिए एक और ऑप्शन होगी। हालांकि, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और एमजी हेक्टर प्लस अलग-अलग सेगमेंट की कारें हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धी कीमत और कैप्टन सीट्स जैसी खूबियों के दम पर एमजी अपनी इस नई एसयूवी से इनोवा को टक्कर देने की तैयारी में है। यहां हम आपको इन दोनों कारों की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि इनमें से आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी।

एमजी हेक्टर प्लस की लंबाई 4720 mm, चौड़ाई 1835 mm,ऊंचाई 1760 mm और वीलबेस 2750 mm है। वहीं, इनोवा क्रिस्टा की लंबाई 4735 mm, चौड़ाई 1830 mm, ऊंचाई 1795 mm और वीलबेस 2750 mm है। हेक्टर प्लस के मुकाबले इनोवा क्रिस्ट ज्यादा लंबी और ऊंची है, जबकि हेक्टर प्लस की चौड़ाई इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा है। वहीं, वीलबेस दोनों कारों का बराबर है।

हेक्टर प्लस 6-सीटर एसयूवी है, जिसमें तीन लाइन में 6-सीटें मिलती हैं। इसमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स दी गई हैं। इनोवा क्रिस्टा 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में आती है। 7-सीटर मॉडल में दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स मिलती हैं।

हेक्टर प्लस में पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शन हैं। एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है। दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। इनके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। इनोवा क्रिस्टा में 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 166 PS की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।

एमजी हेक्टर प्लस में 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 PS की पावर जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 150 PS की पावर जेनरेट करता है। इनोवा के डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।

हेक्टर प्लस के पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये के बीच है। वहीं, इनोवा के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.66 लाख से 21.78 लाख रुपये के बीच है।

हेक्टर प्लस के डीजल मॉडल की कीमत 14.44 लाख से 18.54 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत 16.44 लाख से 23.63 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि हेक्टर प्लस की कीमत इंट्रोडक्टरी है, जो 13 अगस्त के बाद 50 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी।


पढ़ें: क्विड से वैगनआर तक, देखें 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें


No comments:

Post a Comment