Friday, June 5, 2020

TVS की बाइक-स्कूटर हुए महंगे, जानें नए दाम June 05, 2020 at 12:54AM

नई दिल्ली ने अपने ज्यादातर टू-वीलर्स की कीमत बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि COVID-19 की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी ने बाइक्स और स्कूटर के दाम में इजाफा किया है। जिन मोटरसाइकल्स की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, उनमें , Sport, Star City, Apache सीरीज और XL100 शामिल हैं। कंपनी ने तीनों बीएस6 कम्प्लायंट स्कूटर , Scooty Pep+ और की कीमत भी बढ़ाई है। टीवीएस के टू-वीलर्स की कीमत में करीब 630-2,500 रुपये तक का इजाफा हुआ है। नई कीमत 1 जून से लागू हो गई हैं। स्कूटर्स की बात करें, तो TVS Ntorq की कीमत 900 रुपये बढ़ी है। अब इसकी शुरुआती कीमत 66,885 रुपये हो गई है, जबकि पहले 65,975 रुपये थी। वहीं, एनटॉर्क के टॉप वेरियंट का दाम 73,365 रुपये है। TVS Scooty Pep+ की कीमत में 800 रुपये का इजाफा हुआ है। अब इस स्कूटर का दाम 52,554 रुपये हो गया है। Jupiter की कीमत 613 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद अब यह स्कूटर 62,062 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। बाइक्स के कितने बढ़े दाम? बाइक्स की बात करें, तो Apache के नेकेड मॉडल्स की कीमत बढ़ी है, जबकि फुल-फेयर्ड Apache RR310 अभी भी 2.40 लाख रुपये में उपलब्ध है। कंपनी ने अपने सबसे सस्ते टू-वीलर XL100 की कीमत में भी इजाफा किया है। इस मोपेड का दाम पहले के मुकाबले 2,511 रुपये बढ़ा है। अब इसकी कीमत 44,294 रुपये से 46,114 रुपये के बीच हो गई है। TVS Radeon और के दाम 750 रुपये बढ़े हैं। Radeon की कीमत अब 59,742 रुपये हो गई है। बता दें कि TVS ने अभी Scooty Zest 110 स्कूटर और Victor बाइक के बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च नहीं किए हैं। कंपनी ने कहा है कि इन्हें भी जल्द अपडेट करके बाजार में उतार दिया जाएगा। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इन दोनों टू-वीलर्स के बीएस6 मॉडल की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 'अभी खरीदो, 6 महीने बाद पैसे दो' ऑफर टीवीएस ने अपने मोपेड XL100 के लिए 'बाय नाऊ, पे आफ्टर 6 मंथ्स' ईएमआई स्कीम भी पेश की है। टू-वीलर इंडस्टी में यह अपनी तरह की पहली ईएमआई स्कीम है। इसके तहत अभी TVS XL100 खरीद सकते हैं और इसकी ईएमआई 6 महीने के बाद शुरू होगी। इस स्कीम में मोपड की कीमत का 75 पर्सेंट लोन मिलेगा।

No comments:

Post a Comment