Wednesday, May 27, 2020

जल्द आ रहा मेड इन इंडिया छोटा इलेक्ट्रिक स्कूटर May 27, 2020 at 03:14AM

नई दिल्ली निर्माता Gemopai भारतीय बाजार में एक नया मिनी स्कूटर Miso लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। को जून में लॉन्च किया जाएगा। Gemopai का कहना है कि यह मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर इफिशिएंट, वैल्यू फॉर मनी और कम्फर्टेबल पर्सनल मोबिलिटी वीइकल होगा। खासतौर पर कोरोना वायरस माहामारी के दौर में यह मिनी स्कूटर पर्सनल यूज के लिहाज से काफी उपयोगी रहेगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरियंट में उपलब्ध होगा। इसका इस्तेमाल पर्सनल यूज के साथ माल ढोने के लिए भी किया जा सकेगा। माल वाहक के रूप में यह मिनी स्कूटर स्टैंडर्ड लोडिंग कैरियर के साथ आएगा। साथ ही यह बिना कैरियर के भी उपलब्ध होगा, जिसका इस्तेमाल रोजाना की यात्रा के लिए किया जा सकेगा। मेड इन इंडिया मिनी स्कूटरकंपनी का दावा है कि Gemopai Miso पूरी तरह मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट है। कंपनी ने कहा है कि बैटरी पैक को छोड़कर जेमोपाई मिसो को देश में ही असेंबल और मैन्युफैक्चर किया गया है। यह मिनी स्कूटर कई बैटरी ऑप्शन के साथ आएगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 65 किलोमीटर तक चलेगा। जॉइंट वेंचर है जेमोपाईGemopai कंपनी Goreen E-Mobility और Opai Electric का जॉइंट वेंचर है। Goreen E-Mobility को साल 2016 में स्थापित किया गया था। वहीं, Opai Electric के बारे में कहा जाता है कि इसे क्वॉलिटी इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स बनाने का 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। इसने दुनिया भर में 1.5 करोड़ से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-वीलर बेचे हैं।

No comments:

Post a Comment