Sunday, May 24, 2020

आ रही ह्यूंदै की शानदार SUV, जीप कंपस से टक्कर May 24, 2020 at 02:51AM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में नई Tucson लाने की तैयारी कर रही है। Hyundai Tucson फेसलिफ्ट को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि टूसॉन फेसलिफ्ट देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च की जाएगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद यह ह्यूंदै की पहली लॉन्चिंग होगी। एसयूवी के नए मॉडल में अपग्रेडेड इंजन मिलेंगे। साथ ही इसके लुक और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। फेसलिफ्ट बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन में आएगी। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन 150hp की पावर और 192Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी के डीजल मॉडल में 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन है, जो 182hp की पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल इंजन पुराने मॉडल वाली 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आएगा, जबकि डीजल को नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट मिलेगा। टूसॉन फेसलिफ्ट में ऑल-वील ड्राइव सिस्टम डीजल मॉडल के टॉप वेरियंट में मिलेगा। एसयूवी के लुक में क्या बदलाव? ह्यूंदै टूसॉन के मौजूदा मॉडल के मुकाबले फेसलिफ्ट मॉडल में हुए बदलाव की बात करें, तो इसमें नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट्स, नई टेल-लाइट्स और नए फ्रंट व रियर बंपर मिलेंगे। इन बदलावों के अलावा एसयूवी की ओवरऑल डिजाइन काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेगी। कैबिन में क्या नया?एक्सटीरियर की तरह टूसॉन फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। इनमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड और 8-इंच का फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम प्रमुख हैं। टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ह्यूंदै की ब्लू लिंक कनेक्टेड-कार टेक्नॉलजी से लैस है। एसयूवी में वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक फ्रंट-पैसेंजर सीट अजस्टमेंट जैसे फीचर मिलेंगे। इनसे होगा मुकाबलाह्यूंदै टूसॉन फेसलिफ्ट दो वेरियंट लेवल- GL Option और GLS में लॉन्च होगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपस और होंडा सीआर-वी जैसी एसयूवी से होगी।

No comments:

Post a Comment