Monday, May 11, 2020

अब नहीं खरीद पाएंगे ये तीन कारें, जानें वजह May 11, 2020 at 02:51AM

नई दिल्लीअप्रैल से देश में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ कई कारें बंद हो गईं। ने अपनी तीन कारें Micra, Micra Active और Sunny को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से इन तीनों कारों को हटा दिया है। फिलहाल वेबसाइट पर सिर्फ दो कारें Nissan Kicks और Nissan GT-R लिस्टेड हैं। की इन तीनों कारों की बिक्री बहुत कम हो रही थी। साथ ही इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए बड़ा निवेश करना पड़ता, जो कारोबारी लिहाज से अच्छा नहीं होगा। माना जा रहा है कि इन्हीं वजह से कंपनी ने माइक्रा, और सनी को भारत में बंद कर दिया। साल 2010 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। 2014 में कंपनी ने इसका हल्का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया। साल 2017 में माइक्रा फेसलिफ्ट आई, जिसमें बड़े बदलाव हुए। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता था, जो 76 bhp की पावर और 104 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस था। माइक्रा में 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन था, जो 63 bhp का पावर और 160 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था। वहीं, माइक्रा ऐक्टिव की बात करें, तो इसमें 67 bhp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन था। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था। 2011 में आई निसान सनी को 2011 में भारत में लॉन्च किया गया था। साल 2017 में इसका अपडेटेड मॉडल बाजार में उतारा गया। इस सिडैन कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते थे। पेट्रोल इंजन 98 bhp की पावर और 134 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजल 85 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलते थे।

No comments:

Post a Comment