नई दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बड़ी मोटसाइकल (हेवी इंजन कपैसिटी वाली) बन सकती हैं। दरअसल, और बाइक नवंबर 2018 में लॉन्च हुई थीं। तब से अब तक कंपनी इन दोनों बाइक की 25,356 यूनिट बेच चुकी है। इनमें साल 2018 में 954 यूनिट, 2019 में 20134 यूनिट और 2020 मार्च तक 4200 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हुई है। इनकी कपैसिटी के हिसाब से बिक्री का यह आंकड़ा अच्छा है और ऐसी बिक्री के दम पर ये दोनों दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली हेवी-कपैसिटी बाइक बन सकती हैं। ने हाल में 650 ट्विन्स को बीएस6 में अपग्रेड किया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अब की कीमत 2.64 लाख से 2.85 लाख रुपये के बीच है। वहीं, का दाम 2.80 लाख से 3.01 लाख रुपये के बीच है। पावर रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में BS6-कम्प्लायंट 648cc, पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7150rpm पर 46.8bhp का पावर और 5250rpm पर 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन में दिए गए हैं। फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक हैं। दोनों बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस हैं।
No comments:
Post a Comment