Monday, April 27, 2020

नई ह्यूंदै ग्रैंड i10 देगी कितना माइलेज? जानें यहां April 26, 2020 at 10:44PM

नई दिल्लीHyundai अपने सेगमेंट की उन चुनिंदा कारों में से एक है, जो बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ बीएस6 डीजल इंजन में भी उपलब्ध हैं। बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन वाली नियोस के माइलेज की जानकारी पहले सामने आ चुकी है। अब बीएस6 डीजल इंजन वाली ग्रैंड आई10 नियोस के माइलेज डीटेल सामने आए हैं। के डीजल मॉडल में 1.2-लीटर का इंजन है। बीएस6 वर्जन में इसका माइलेज 25.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह माइलेज 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ है। ह्यूंदै ने पिछले साल इस कार को बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और बीएस4 डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था। डीजल इंजन को हाल में बीएस6 में अपग्रेड किया गया है। अपग्रेड होने के बाद मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ कार का माइलेज 1.1 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो गया है। इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं ग्रैंड आई10 नियोस के अपग्रेडेड डीजल इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1.2-लीटर का यह डीजल इंजन 75hp का पावर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैन्युअल के अलावा इसके साथ एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है। अब फॉर्ड फिगो डीजल से ग्रैंड आई10 नियोस डीजल की सीधी टक्कर डीजल इंजन वाली मारुति स्विफ्ट बंद होने के बाद अब ग्रैंड आई10 नियोस के डीजल मॉडल की सीधी टक्कर फॉर्ड फिगो डीजल से होगी। फिगो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 100hp का पावर और 215Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ग्रैंड आई10 नियोस के मुकाबले फिगो में 25hp ज्यादा और 25Nm ज्यादा टॉर्क मिलता है। ग्रैंड आई10 नियोस और फिगो में किसका माइलेज ज्यादा?बीएस6 फिगो डीजल का माइलेज 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो नियोस के मुकाबले 0.7 किलोमीटर प्रति लीटर कम है। बीएस4 की तुलना में बीएस6 फिगो डीजल का माइलेज 0.9 किलोमीटर प्रति लीटर कम हुआ है। बीएस4 फिगो डीजल का माइलेज 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर था। कीमतह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस के डीजल मॉडल की कीमत 6.75 लाख से 8.04 लाख रुपये के बीच है। वहीं, फिगो डीजल 6.86 लाख से 7.85 लाख रुपये के बीच है।

No comments:

Post a Comment