Saturday, April 25, 2020

₹5000 में ऑनलाइन बुक हो रही BS6 महिंद्रा XUV500, लॉन्चिंग जल्द April 25, 2020 at 01:10AM

नई दिल्ली। महिंद्रा जल्द ही अपनी एसयूवी कार को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसके सभी वेरियंट के फीचर्स बताए थे। अब कंपनी ने नई कार की लॉन्चिंग से पहले इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अपडेटेड कार चार वेरियंट - W5, W7, W9 और W11 (O) में आएगी। ग्राहक 5000 रुपये देकर इस अपडेटेड मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं। BS6 इंजन के साथ कंपनी ने एंट्री लेवल W3 वेरियंट को हटाने का फैसला किया है। ऐसा होगा कार का इंजन नई महिंद्रा XUV500 में पहले वाला ही 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन बीएस6 तकनीक के साथ मिलेगा। यह इंजन 153bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: कार के बेस वेरियंट में मिलने वाले स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिल्वर ग्रिल इंसर्ट, रूफ रेल्स, ब्लैक कलर फॉगलैंप बेजल, 6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, वॉइस कमांड, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग लॉक, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार के टॉप मॉडल में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 तरफ इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल ड्राइवर सीट, कल्टेड लेदर, कनेक्टेड ऐप, साइड व कर्टन एयरबैग्स और माइक्रो हाइब्रिड टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment