Tuesday, April 14, 2020

होंडा की प्रीमियम कार का नया अवतार, जानें क्या होगा खास April 14, 2020 at 02:19AM

नई दिल्लीHonda अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल ला रहा है। लॉन्चिंग की तारीख अभी नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दे दी है। कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक लॉकडाउन की वजह से अपडेटेड जैज की लॉन्चिंग में थोड़ी देरी हो सकती है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले 2020 BS6 की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। बीएस6 कम्प्लायंट में हल्के कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है, लेकिन ये बदलाव कार को फ्रेश लुक देंगे। कार में स्लीक ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और रिवाइज्ड हेडलैम्प देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि इंटरनैशनल मार्केट में होंडा जैज का न्यू-जेनरेशन मॉडल लॉन्च हो चुका है, जबकि भारतीय बाजार में अभी इसे नहीं उतारा गया है। अपडेटेड इंटीरियरएक्सटीरियर की तरह बीएस6 होंडा जैज के इंटीरियर में भी हल्का अपग्रेड देखने को मिलेगा। कार में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ अपडेटेड 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। टॉप वेरियंट में वाइस कमांड, IR रिमोट कंट्रोल और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील व गियरनॉब उपलब्ध रहेंगे। अपग्रेडेड इंजनजैज फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल मॉडल में BS6 1.2-लीटर इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल मॉडल में BS6 1.5-लीटर इंजन होगा, जो 100bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों इंजन के साथ मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलने की उम्मीद है। पढ़ें: कीमत की कीमत बीएस4 मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। बीएस4 जैज कीमत 7.45 लाख से 9.4 लाख रुपये के बीच है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment