Sunday, April 12, 2020

नई होंडा सिटी में क्या होगा खास? डीटेल लीक April 12, 2020 at 02:41AM

नई दिल्लीHonda अपनी पॉप्युलर सिडैन कार City का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी है। भारतीय बाजार में नई की लॉन्चिंग की तारीख अभी नहीं आई है। उम्मीद है कि इसे फेस्टिव सीजन के आसपास बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले नई का ब्रोशर लीक हो गया है, जिससे कार के काफी डीटेल सामने आए हैं। नई होंडा सिटी का लीक ब्रोशर कार के टॉप वेरियंट ZX का है। ब्रोशर के अनुसार, City ZX में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL), एलईडी टेल लाइट्स और एलईडी साइड मार्कर लैम्प्स मिलेंगे। फीचर्स लीक ब्रोशर से साफ हुआ है कि नई सिटी ड्यूल-टोन इंटीरियर और 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील के साथ आएगी। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर मिलेंगे। नई सिटी में एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी दी गई है और इस फीचर के साथ आने वाली यह देश की पहली कार होगी। नई सिटी में 7-इंच MID के साथ ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसके साथ G-मीटर दिया गया है। कार में कपहोल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट भी है। सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, तो में 6-एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, आउट साइड रियर व्यू मिरर में लेनवॉच कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। पावर नई सिटी के तीन वेरियंट- V, VX और ZX में आने की उम्मीद है। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। नई सिटी में डीजल-ऑटोमैटिक वेरियंट भी मिलेगा, जिसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा। पढ़ें: कीमत नई होंडा सिटी की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। यह मिड साइज सिडैन सेगमेंट में हायर-एंड पर रहेगी। इसकी कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment