Wednesday, April 1, 2020

बजाज पल्सर हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत April 01, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली Auto ने रेंज की दो बाइक Pulsar 180F और के बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिए। 2020 180F की कीमत 1,07,827 रुपये है। बीएस6 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 11 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, की कीमत अब 1,17,286 रुपये हो गई है, जो BS4 मॉडल से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पल्सर 220एफ का पावरबीएस6 220एफ में 220cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 20.12 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनके साथ ही अब पल्सर रेंज की सभी बाइक बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। पढ़ें: अन्य पल्सर बाइक्स की कीमतबीएस6 पल्सर 125 नियॉन की कीमत 69997 रुपये, पल्सर 150 की 94,957 रुपये और पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 98,835 रुपये हो गई है। वहीं, पल्सर NS160 का दाम 94,195 रुपये, पल्सर NS200 का 1,14,355 रुपये और RS200 का 1,41,933 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment