Monday, March 16, 2020

ह्यूंदै ला रही नई वरना, मिलेंगे 4 वेरियंट ऑप्शन March 15, 2020 at 11:15PM

नई दिल्लीHyundai भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज सिडैन Verna का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है। फेसलिफ्ट 26 मार्च को लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। 25 हजार रुपये में इसे कंपनी की डीलरशिप या वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। ह्यूंदै ने कंफर्म किया है कि चार वेरियंट (S, S+, SX, SX (O)) में आएगी। वरना फेसलिफ्ट के टॉप वेरियंट SX (O) में 118bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा कार में 115bhp पावर वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के भी ऑप्शन मिलेंगे। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे। फीचर 6 कलर ऑप्शन में आएगी, जिनमें स्टारी नाइट, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, पोलर वाइट, फियरी रेड और टाइफून सिल्वर शामिल हैं। इसमें कई फर्स्ट-इन सेगमेंट (इस सेगमेंट में पहली बार) फीचर मिलेंगे। इनमें आर्कमिस प्रीमियम साउंड सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, ईको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, लगेज नेट और हुक और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर शामिल हैं। कनेक्टेड कार अपडेटेड वरना में कनेक्टेड कार सर्विस 'ब्लूलिंक' मिलेगी, जो स्मार्टवॉच के माध्यम से क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, वीइकल स्टेटस इन्फर्मेशन, डोर लॉक/अनलॉक और नोटिफिकेशन्स का ऐक्सेस प्रदान करता है। इसके वॉइस इनेबल फीचर्स को 'हैलो ब्लू लिंक' बोलकर ऐक्सेस किया जा सकता है, जिसमें लाइव क्रिकेट स्कोर, वेदर चेक, कॉलिंग, मीडिया कंट्रोल, मैप कंट्रोल व डेट और टाइम शामिल हैं। पढ़ें: कीमत फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल के बराबर ही रहने की उम्मीद है। अभी वरना की कीमत 8.17 लाख से 14.07 लाख रुपये के बीच है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment