Wednesday, March 11, 2020

कोरोना का खौफ, 120 साल पुराना ऑटो शो टला March 11, 2020 at 02:32AM

नई दिल्ली की वजह से New York Auto को टाल दिया गया है। 10-19 अप्रैल तक होने वाला यह मोटर शो अब अगस्त में होगा। के लिए नई तारीख 28 अगस्त से 6 सितंबर तय की गई है, जबकि प्रेस डे का आयोजन 26 और 27 अगस्त को होगा। कोरोना वायरस (COVID-19) ने ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री को जबरदस्त प्रभावित किया है। इस वायरस की वजह से पहले ही इस साल Geneva Motor Show को रद्द और अप्रैल में होने वाले बीजिंग ऑटो शो को टाला जा चुका है। अब न्यूयॉर्क ऑटो शो की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। न्यूयॉर्क, अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है। 10 मार्च तक यहां कोरोना वायरस के 173 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क ऑटो शो को आयोजित करने वाले संगठन, ग्रेटर न्यूयॉर्क ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसएिशन के प्रेजिडेंट मार्क शिएनबर्ग ने कहा, 'हम इस मोटर शो में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में मदद करने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। शो की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला आसान नहीं था। विश्वास है कि नई तारीखों पर एक बार फिर इस मोटर शो का सफल आयोजन होगा।' पढ़ें: 120 साल पुराना मोटर शो ग्रेटर न्यूयॉर्क ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसएिशन का कहना है कि न्यूयॉर्क ऑटो शो स्थानीय अर्थव्यवस्था में 330 मिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान देता है। बता दें कि इस मोटर शो का आयोजन 120 साल से हो रहा है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment