Saturday, March 7, 2020

टाटा अल्ट्रॉज का जलवा, टोयोटा ग्लैंजा को पीछे छोड़ा March 06, 2020 at 10:53PM

नई दिल्ली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने पिछले साल टोयोटा ग्लैंजा () भारत में लॉन्च की थी। यह कार मारुति की बलेनो का रिबैज्ड वर्जन थी। टोयोटो का सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने में इस कार का काफी योगदान रहा। बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन होने के बावजूद इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया। जनवरी 2020 तक यह B2 सेगमेंट हैचबैक बलेनो और ह्यूंदै एलीट i20 के बाद तीसरे नंबर पर कब्जा जमाए रखा। अल्ट्रॉज ने ग्लैंजा को पछाड़ा टाटा मोटर्स ने जनवरी में अपनी नई हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) पेश की। इस कार ने ग्लैंजा को सेल्स के मामले में पछाड़ दिया। फरवरी 2020 में इस कार की 2806 यूनिट्स बिकीं जबकि ग्लैंजा की 2710 यूनिट्स बिकीं। कंपनी ने सबसे पहले अल्ट्रॉज के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में 45X नाम से पेश किया था। कार का लुक इसके कॉन्सेप्ट 45X से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाती है। इसमें हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प्स और राइजिंग विंडो लाइन दी गई है। पीछे की तरफ विंडस्क्रीन के ठीक नीचे टेलगेट पर ब्लैक एलिमेंट दिया गया है, जिसमें टेललैम्प लगे हुए हैं। यह अल्ट्रॉज के रियर लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाता है। अल्ट्रॉज में हैं ये धांसू फीचर्स अल्ट्रॉज के टॉप-एंड वेरियंट में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर फॉग लैम्प और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स हैं। कैबिन की बात करें, तो इसमें 4 तरफ अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 2 तरफ अजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट दी गई है। कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 7-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा अल्ट्रॉज में पावर विंडो, इंजन पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, फास्ट चार्जिंग, स्मार्ट की, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, आइडल स्टार्ट स्टॉप और ऑटो हेडलैम्प समेत अन्य फीचर्स मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment