Wednesday, March 4, 2020

मर्सेडीज की GLC SUV Coupe का नया अवतार, जानें कीमत March 03, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली मर्सेडीज बेंज ने भारत में GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट लॉन्च की है। फेसलिफ्ट वेरियंट की शुरुआती कीमत 62.70 लाख रुपये है। यह कीमत 300 पेट्रोल वेरियंट की है। वहीं, मर्सेडीज बेंज GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट के 300d डीजल वेरियंट की कीमत 63.70 लाख रुपये है। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइस हैं। इस प्राइस प्वाइंट पर 2020 Mercedes-Benz GLC कूपे का मुकाबला BMW X4 से होगा। इसकी भारत में कीमत 60.6 लाख से 65.9 लाख रुपये के बीच है। रिफ्रेश लुक के साथ आई GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट 2020 मर्सेडीज बेंज GLC कूपे में सिंगल क्रोम स्लैट रनिंग क्रॉस के साथ नया डायमंड पैटर्न ग्रिल दिया गया है, जो कि इसे रिफ्रेश लुक देता है। फेसलिफ्ट वेरियंट में न्यू डिजाइन्ड 19 इंच एलॉय वील्स, अपडेटेड फ्रंट ऐंड रियर बंपर्स, इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ रिवाइज्ड LED हेडलैंप्स, टेललैंप्स और ड्यूल इग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी रिवाइज्ड किया गया है, इसमें नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील और नया डिजाइन्ड डैशबोर्ड दिया गया है। फेसलिफ्ट वेरियंट में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मर्सेडीज की GLC SUV Coupe फेसलिफ्ट का मुख्य आकर्षण कंपनी का नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम है। SUV कूपे में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Hey Mercedes वॉइस कमांड टेक्नॉलजी के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। 2020 मर्सेडीज बेंज GLC कूपे लेटेस्ट ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के साथ आई है, जिसमें टेल-इंड-ऑफ-ट्रैफिक जाम फंक्शन, इमर्जेंसी कॉरिडोर फंक्शन, एग्जिट वॉर्निंग फंक्शन शामिल हैं। अपडेटेड मर्सेडीज बेंज GLC कूपे में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। 6.3 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पेट्रोल GLC कूपे फेसलिफ्ट वेरियंट BS6 रेडी 2.0L टर्बो इंजन से पावर्ड है जो कि 258bhp का पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, GLC 300d कूपे में BS6 कंप्लायंट 2.0L टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 245bhp का मैक्सिमम पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। GLC कूपे फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। मर्सेडीज बेंज का दावा है कि GLC 300 पेट्रोल Coupe 6.3 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि GLC 300d सिर्फ 6.6 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

No comments:

Post a Comment