Friday, February 14, 2020

नई Maruti Suzuki Ignis भारत में लॉन्च, बढ़ गई कीमत February 14, 2020 at 01:01AM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट अर्बन एसयूवी Maruti Suzuki Ignis का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई इग्निस की कीमत में भी इजाफा किया गया है। अब इस कार की शुरुआती कीमत 4.83 लाख रुपये है। वहीं इस नई इग्निस के टॉप वेरियंट की कीमत 7.13 लाख रुपये है। कार के लुक में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। अब भारत में इस कार को ऑफिशली लॉन्च कर दिया गया है। कार में क्या है नया ? मारुति इग्निस फेसलिफ्ट का ओवरऑल प्रोफाइल पुराने मॉडल की तरह ही है, लेकिन फ्रेश लुक देने के लिए कार के फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल दी गई है, जो इसे स्पोर्टी बनाती है। कार में फॉक्स स्कफ प्लेट्स के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इसके अलावा पुराने मॉडल के मुकाबले नई इग्निस में अलग फॉग लैम्प केसिंग और वर्टिकल रिफ्लेक्टर शामिल किए गए हैं। अब यह कार नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। नई इग्निस अब ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू में भी उपलब्ध है। कितनी बढ़ी नई इग्निस की कीमत
इग्निस सिगमा पेट्रोल BS4 ₹4,74,373 (पुरानी कीमत) ₹4,83,320 (नई कीमत)
इग्निस डेल्टा पेट्रोल BS4 ₹5,35,645 ₹5,60,841
इग्निस जीटा पेट्रोल BS4 ₹ 5,77,768 ₹5,83,320
इग्निस अल्फा पेट्रोल BS4 ₹6,62,994 ₹6,66,898
इग्निस डेल्टा पेट्रोल AMT ₹5,82,645 ₹6,07,841
इग्निस जीटा पेट्रोल AMT ₹6,24,768 ₹6,30,320
इग्निस अल्फा पेट्रोल AMT ₹7,09,994 ₹7,13,898
इंटीरियर में क्या बदला ? नई इग्निस के इंटीरियर का लेआउट और इसकी डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है। हालांकि, इसमें 7-इंच टचस्क्रीन के साथ मारुति का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इग्निस में पहली बार सुजुकी का एस-कनेक्ट कनेक्टिविटी सुइट दिया गया है, जो ऑप्शनल है। इंजन और पावर अपडेटेड इग्निस में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। नई मारुति इग्निस का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।कंपनी इस कार को पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment