नई दिल्ली का आज दूसरा दिन है। आज भी कंपनियां कई बहुप्रतीक्षित कारें लॉन्च करेंगी, तो कई शानदार कारों से पर्दा उठेगा। Maruti Suzuki आज ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है, तो Hyundai न्यू-जेनरशन क्रेटा से पर्दा उठाने वाली है। इनके अलावा मर्सेडीज, फोक्सवैगन और हीरो समेत अन्य कंपनियां भी नए प्रॉडक्ट पेश करेंगी। एनबीटी डिजिटल की टीम आज भी ऑटो एक्सपो में मौजूदा है, जहां से आपको पल-पल के अपडेट मिलते रहेंगे। ऑटो एक्सपो के लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ... -पियाज्जो ने पेश किया Aprillia SXR 160 स्कूटर। देखें, कैसा Piaggio Aprillia SXR 160 स्कूटर
No comments:
Post a Comment