नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर एसयूवी Brezza का अपडेटेड मॉडल 6 फरवरी को Auto Expo में लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले एक बार फिर Maruti Brezza फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिससे कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के डीटेल सामने आए हैं। फीचर्स को देखकर माना जा रहा है कि लीक तस्वीरें के मिड वेरियंट (VXi) की हैं। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें नया बंपर मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी दिखता है। फ्रंट बंपर में 'आइस क्यूब' स्टाइल डिजाइन में नए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। टॉप वेरियंट में नए 5-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज और अलग हेडलैम्प क्लस्टर मिलेंगे। कैसा होगा का इंटीरियर अपडेटेड ब्रेजा के इंटीरियर की क्लियर तस्वीर पहली बार सामने आई है। हालांकि, इन लीक तस्वीरों में एसयूवी के इंटीरियर में हुए बदलाव ज्यादा स्पष्ट नहीं हैं। नई ब्रेजा के इस मिड-वेरियंट में स्टीयरिंग वील और डैशबोर्ड का लेआउट मौजूदा मॉडल की तरह ही दिख रहा है। हालांकि, एसयूवी के टॉप वेरियंट में लेटेस्ट स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेमेंट सिस्टम समेत कुछ नए फीचर मिलेंगे। पढ़ें: पेट्रोल इंजन में आएगी ब्रेजा फेसलिफ्टब्रेजा फेसलिफ्ट में सबसे प्रमुख बदलाव इसके इंजन में होगा। यह एसयूवी अब बीएस6 कम्प्लायंट 1.5K15B पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। ब्रेजा का पेट्रोल इंजन मारुति सियाज से लिया जाएगा, जो 103.5bhp का पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलेंगे। बता दें कि अभी ब्रेजा सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती है, जिसे अब बंद कर दिया जाएगा। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment