Sunday, December 6, 2020

Tata Tigor 2021 जल्द होगी लॉन्च, सामने आया कॉम्पैक्ट सिडैन की टेस्टिंग का स्पाई विडियो December 06, 2020 at 08:32PM

नई दिल्ली अगले साल अपने पॉप्युलर कॉम्पैक्ट सिडैन Tigor का बड़ा अपडेट लॉन्च करने वाली है। कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन टिगोर को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में लॉन्च करने वाली है। हाल में इस अपकमिंग कार का एक विडियो भी सामने आया है। इस विडियो में सड़क पर नई टिगोर की टेस्टिंग होते देखा जा सकता है। हालांकि, बॉडी रैप के कारण इस विडियो में कार के डिजाइन के बारे में कुछ खास पता नहीं चल सका। मिल सकता है नेक्सॉन वाला इंजन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नई टिगोर में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर कर सकती है। यह वही इंजन है जो नेक्सॉन में मिलता है। हालांकि, टिगोर के लिए कंपनी इस इंजन को थोड़ा डीट्यून कर सकती है। माना जा रहा है कि टिगोर में यह इंजन 150Nm के पीक टॉर्क पर 112bhp की पावर देगा। कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। लुक में नहीं होगा बड़ा बदलाव स्पाई विडियो के अनुसार में काफी हद तक मौजूदा टिगोर वाला लुक ही देखने को मिलेगा। हालांकि, कंपनी इसमें JTP वेरियंट वाले अडिशनल बॉडी ग्राफिक्स औप डिकैल्स नहीं देगी। जेटीपी वर्जन की बात करें तो इनमें कंपनी ने सस्पेंशन में भी बदलाव किया था ताकि कार की राइड क्वॉलिटी और हैंडलिंग को बेहतर किया जा सके। 15 इंच के एलॉय वील्ज और डीफॉगर टाटा टिगोर के जेटीपी वर्जन की ऊंचाई भी थोड़ी कम कर दी गई थी। अपकमिंग टिगोर के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें 15 इंच के ड्यूल टोन एलॉय वील्ज, डीफॉगर के साथ रियर वाइपर और रियर पार्किंग कैमरा के अलावा और भी कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। इंटीरियर में मिल सकता है स्पोर्टी टच सामने आए विडियो में कार का इंटीरियर नहीं दिख रहा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें खास बदलाव नहीं करेगी। हालांकि, कुछ हद तक नया दिखाने के लिए इसमें थोड़े स्पोर्टी टच जरूर ऐड किया जा सकता है। कंपनी टिगोर के अपडेटेड वेरियंट को अगले साल कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment