Wednesday, December 16, 2020

Royal Enfield Interceptor 350 की दिखी झलक, लुक है शानदार December 16, 2020 at 01:02AM

नई दिल्ली। बीते दिनों Meteor 350 लॉन्च कर धमाल मचाने वाली देसी बाइक कंपनी Royal Enfield आने वाले समय में भारतीय बाइक मार्केट में और जलवा बिखेरने वाली है, क्योंकि वह जल्द ही अपनी पॉप्युलर और प्रीमियम बाइक Royal Enfield Interceptor 650 की एक तरह से बेबी बाइक लॉन्च करने वाली है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जो कि लुक और फीचर्स में इंटरसेप्टर 650 से काफी सेम है और साथ ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स में समानताRoyal Enfield Interceptor 350 के लुक की बात करें तो इसमें इंटरसेप्टर से जो कुछ अलग दिखता है, वो है सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम। इंटरसेप्टर 650 में ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम, जो कि बाइक के दोनों तरफ है, देखने को मिलता है, लेकिन इंटरसेप्टर में सिर्फ राइट साइड है। इस बाइक के रियर शॉक अब्जॉर्बर पर गोल्डन कनिस्टर देखने को मिलते हैं। वहीं लुक में जो कुछ समानता है, वो इस प्रकार है कि Interceptor 350 में रियर टर्न सिग्नल, फेंडर और टेललैंप Interceptor 650 जैसा ही है। फुडपेग्स और रियर सस्पेंशन भी इंटरसेप्टर 650 जैसे ही हैं। ये भी पढ़ें- Meteor 350 का इंजन Royal Enfield Interceptor 350 में मीटियर 350 जैसा ही 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर एंड ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 5 स्पीड ट्रांसमिशन में 20.2 hp की पावर और 27 का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। आपको बता दूं कि रॉयल एनफील्ड की Interceptor 650 और Continental GT 650 प्रीमियर बाइक सेगमेंट में बीते 2 साल से धमाल मचा रही है और बीते दिनों Meteor 350 लॉन्च कर कंपनी ने एक बड़ा शॉट खेला है, जो कि सीधे लोगों की पसंद से जा टकराई है। ऐसे में मीटियर 350 की भी बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें- कंपनी कर रही विस्ताररॉयल एनफील्ड ने बीते महीने घोषणा की थी कि वह अगले 7 साल में 28 नई बाइक लॉन्च करेगी, जो कि क्रूजर, प्रीमियम और इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट की होंगी। यानी हर साल कंपनी 4 नई बाइक लॉन्च करेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले साल यानी 2021 में रॉयल एनफील्ड की कौन सी नई बाइक लॉन्च होती है। कंपनी की योजना यूरोप और साउथ अमेरिका समेत दुनिया के और देशों में विस्तार करने की भी है, ऐसे में विदेशों में भी रॉयल एनफील्ड के मैन्यूफैक्चरिंग हब स्थापित होने लगे हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment