Wednesday, December 9, 2020

Hero, Bajaj, Honda समेत इन बाइक कंपनियों की सालाना सेल्स ग्रोथ घटी, देखें डीटेल्स December 09, 2020 at 07:28PM

नई दिल्ली।कोरोना संकट का लगभग सभी टू व्हीलर्स कंपनियों (Two Wheelers Companies) पर व्यापक असर पड़ा है और उनकी सालाना सेल्स ग्रोथ घटी है। हालांकि, इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि इनकी मंथली सेल्स बढ़ रही है। भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स/स्कूटर बेचने वाली Hero MotoCorp की भी सालाना ग्रोथ घट गई है। वहीं TVS और BMW कंपनियों की सालाना ग्रोथ बढ़ी है, जो कि इन दो कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। ये भी पढ़ें- FADA के डेटा से मिली जानकारीFederation of Automobile Dealers Association (FADA) की डेटा में इसका खुलासा हुआ है। आइए, जानते हैं कि नवंबर 2019 के मुकाबले Hero, Bajaj, Honda, Suzuki, TVS, Yamaha, Royal enfield, Java, BMW समेत बाकी बाइक कंपनियों के सालाना (YoY) और मंथली (MoM) ग्रोथ के क्या हाल हैं और किसे क्या फायदा-नुकसान हो रहा है? ये भी पढ़ें- Hero, Honda, TVS के हालHero Motocorp ने नवंबर 2020 में अपनी पॉप्युलर बाइक्स की 5,24,986 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 23.20 फीसदी कम है। नवंबर 2019 में हीरो मोटोकॉर्प ने 6,83,591 बाइक्स बेची थीं। वहीं Honda कंपनी ने इस साल नवंबर में 3,80,088 बाइक्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 17.33 फीसदी कम है। नवंबर 2019 में होंडा ने कुल 4,59,774 यूनिट्स बेची थीं। तीसरे नंबर पर मौजूद TVS के सालाना ग्रोथ में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल नवंबर में टीवीएस मोटर्स के 2,42,824 यूनिट्स की सेल हुई थी, वहीं नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 2,95,559 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि 21.72 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- Bajaj और Suzuki की हालतBajaj Auto ने नवंबर 2020 में 1,52,965 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 30.80 फीसदी कम है। नवंबर 2019 में बजाज ने 2,21,063 यूनिट्स की बिक्री की थी। Suzuki Motors ने नवंबर 2019 में 60,694 बाइक्स की बिक्री की थी, जो कि नवंबर 2020 में बिकी 51,194 बाइक्स से 15.65 फीसदी ज्यादा है। Royal Enfield ने बीते नवंबर में 48,881 बाइक्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल नवंबर में बिकी कंपनी की 64,368 बाइक्स से 24.06 फीसदी कम है। yamaha Motors ने इस साल नवंबर में 47,208 बाइक्स बेचीं, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 8.48 फीसदी कम है। इसी तरह Piaggio, Jawa जैसी कंपनियों ने भी पिछले साल नवंबर के मुकाबले नवंबर 2020 में कम बाइक्स बेचीं। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों की हालत खस्तासालाना ग्रोथ में सबसे ज्यादा कमी Kawasaki, Harley और Ducati जैसी कंपनियों की हुई है, जहां पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस साल नवंबर में 50 कावासाकी ने 62.80, हर्ले ने 67.45 और डुकाटी ने 80 फीसदी कम बाइक्स बेची हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक बाइक्स या स्कूटर की पिछले साल के मुकाबले बिक्री बढ़ी है। कुल डेटा देखें तो पिछले साल नवंबर में टू व्हीलर कंपनियों ने 17,98,050 बाइक्स बेची थीं, वहीं नवंबर 2020 में 15,13,202 बाइक्स ही बिकीं। ये भी पढ़ें- मंथली सेल खूब बढ़ रहीइन सबसे बीच अच्छी खबर ये है मंथली ग्रोथ के मामले में Hero, Honda, TVS, Bajaj, Suzuki, Royal Enfield, Yamaha, Piaggio, jawa, BMW और इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी फायदे में है। अक्टूबर 2020 के मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प ने 57.39 फीसदी, होंडा ने 30.05 फीसदी, टीवीएस ने 89.38 फीसदी, बजाज ने 29.10 फीसदी, सुजुकी ने 18.06 फीसदी, रॉयल एनफील्ड ने 4.91 फीसदी, यामाहा ने 12.50 फीसदी, पियाजियो ने 29.62 फीसदी, जावा ने 27.31 फीसदी और सबसे ज्यादा बीएमडब्ल्यू ने 310 फीसदी ज्यादा बाइक्स बेची हैं। वहीं इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की मंथली सेल भी 42 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment