Sunday, December 20, 2020

अगले साल Ford ला रही 6 धांसू कारें, Ranger Raptor SUV देख हो जाएंगे हैरान December 20, 2020 at 02:27AM

नई दिल्ली।इंडियन कार मार्केट में पिछड़ रही ऑटोमोबाइल कंपनी Ford ने भारत में अगले साल यानी 2021 के लिए खास प्लान बनाया है, जहां कंपनी 6 नई कारें लॉन्च करेंगी। फोर्ड की अगले साल लॉन्च होने वाली कारों में New Figo, Next Gen Ecosport, Range Raptor, Ford Focus, Focus ST और New C-SUV प्रमुख हैं। इनमें फिगो हैचबैक सेगमेंट की पॉप्युलर कार है और कंपनी अब इसे एक और अवतार में पेश करने वाली है। वहीं ईकोस्पोर्ट फोर्ड की बेहद धांसू कार है। ये भी पढ़ें- फोर्ड महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिलकर एक धांसू एसयूवी New C-SUV बना रही है, जिसमें XUV500 जैसी पावर और फीचर्स होंगे। आने वाले दिनों में फोर्ड की कई कारों में महिंद्रा की कारों के फीचर्स दिखेंगे। आइए, जानते हैं फोर्ड की अगले साल लॉन्च होने वाली कारों के बारे में और उनकी खास बातें। ये भी पढ़ें- Ford New Figoफोर्ड ने साल 2015 में यह कार लॉन्च की थी और तब से अब तक इसमें कई अपडेट्स आ चुके हैं। लेकिन बीते 2-3 वर्षों के दौरान जिस तरह से फिगो के प्राइस रेंज में और धांसू कारें लॉन्च हो चुकी हैं, इसलिए कंपनी अब इस कार को नए अवतार में पेश करने वाली है, जिसके फीचर्स और लुक बेहतरीन होंगे। अगले साल लॉन्च होने वाली इस कार में Mahindra का mStallion 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 110 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- Next Generation Ecosportसब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉप्युलर कार फोर्ड ईकोस्पोर्ट में लॉन्च के 8 साल बाद भी किसी तरह का खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। चूंकि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है, ऐसे में कंपनी अगले साल इसका अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने वाली है, ताकि मार्केट में पकड़ मजबूत कर सके। नेक्स्ट जेनरेशन ईकोस्पोर्ट में 1.2 लीटर mStallion TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 130 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। ये भी पढ़ें- Ford Ranger Raptorफोर्ड अगले साल अपनी पॉप्युलर एसयूवी Ford Endeavour का पिकअप वर्जन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Ford Ranger Raptor होगा। हाई स्पीड ऑफ-रोडिंग के लिए यह एसयूवी जबरदस्त होगी। फोर्ड की इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो 213 PS की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। फोर्ड रेंज रॉप्टर को 65 से 70 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- Ford Focusफोर्ड अगले साल हैचबैक सेगमेंट में एक धांसू कार फोर्ड फोकस लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी। इस कार को 1.0 लीटर 3 सिलिंडर EcoBoost इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि 125 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। साथ ही इसे 1.5 लीटर EcoBlue इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 120 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। फोर्ड फोकस को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, जो कि 150 PS की मैक्सिमम पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment