नई दिल्ली साल 2020 खत्म होने में अब ज्यादा वक्त नहीं हैं। कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते यह साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी परेशानी भरा रहा। भारत में संक्रमण के चलते कई महीने लॉकडाउन की स्थिति बनी रही। इस वजह से कार निर्माता कंपनियों की सेल शून्य तक पहुंच गई थी। इसके बाद फेस्टिव सीजन में कंपनियों बढ़िया सेल दर्ज की। अब 2021 में कई नए कारें भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री करने वाली हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस कार को कुछ समय पहले ही कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था। अब कंपनी अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2021 में यह कार लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि कार फाइनल प्रॉडक्शन मॉडल की डिजाइन और लुक्स 80 फीसदी तक कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह ही होंगे। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट यह कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी है। कंपनी जनवरी में इस कार का अपडेटेड वर्जन पेश करेगी। इसके साथ कंपनी इस कार का ज्यादा स्पोर्टी वर्जन भी पेश करेगी। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल टाटा अल्ट्रॉज भारत की सबसे सेफ कारों में से एक है। अब कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक का ज्यादा पावरफुल वर्जन लाएगी। कंपनी इसे टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। यह इंजन 119bhp पावर 140Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। टाटा हैरियर पेट्रोल यह कंपनी की सबसे चर्चित SUV कार है। अभी तक यह कार डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। कार की लोकप्रियता देखते हुए कंपनी अब इस कार का पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment