
नई दिल्ली TVS Motor Company ने नई लॉन्च की है। नया मॉडल नए मैट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आता है। नई अपाचे में कुछ नए सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। अपाचे कंपनी की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है। मिलेगें 3 राइडिंग मोड्स नई अपाचे में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बाइक रेन, अर्बन और ट्रैक मोड्स के साथ आती है। इन तीनों मोड्स में राइडर आसानी से स्विच कर सकता है। यह फीचर पहले Apache RR310 में देखा जा चुका है। मोड चेंज करने के साथ ही बाइक में पावर डिलिवरी भी चेंज हो जाती है। अजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन इस बाइक में अजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। यह भी एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। बाइक में SHOWA की सस्पेंशन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जिससे राइडर क ओवरऑल ज्यादा कम्फर्ट राइडिंग मिलती है। 40 लाख से ज्यादा बिकी अपाचे कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि प्रीमियम मोटरसाइकल TVS Apache ने 40 लाख सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। दुनिया भर में इस पॉप्युलर बाइक की 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल हो चुकी हैं। भारत में भी यह बाइक काफी पॉप्युलर है।
No comments:
Post a Comment