Thursday, November 5, 2020

आ रही Tata की नई पावरफुल कार, New Hyundai i20 समेत इन कारों से टक्कर November 04, 2020 at 09:51PM

नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन में टाटा मोटर्स हैचबैग सेगमेंट में पॉल्युलर कार टाटा अल्ट्रॉज का ज्यादा पावरफुल वर्जन लॉन्च करने वाली है, जो New Hyundai i20 और Volkswagen Polo GT TSI समेत अन्य कारों से मुकाबला करेगी। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो का इसी महीने लॉन्च किया जाएगा, जो कि बेहतर और ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शन के साथ है। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो में कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे और माना जा रहा है कि इस कार की कीमत मौजूदा कार से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। ये भी पढ़ें- इंजन में कैसा दमटाटा अल्ट्रॉज टर्बो की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन होगा, जो कि टाटा की पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon में है। यानी ग्राहकों को अल्ट्रॉज हैचबैक में ही एसयूवी वाला पावर मिल जाएगा। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो का इंजन 110bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। टाटा मोटर्स अल्ट्रॉज के ऑटोमैटिक वेरियंट पर भी काम कर रही है और आने वाले दिनों में टाटा अल्ट्रॉज का ऑटोमैटिक वर्जन भी आ सकता है। ये भी पढ़ें- मौजूदा Tata Altroz में क्या हैफिलहाल मार्केट में टाटा अल्ट्रॉज का जो वेरियंट मौजूद है, वो 1.2 लीटर naturally aspirated पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ है। जहां डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा अल्ट्रॉज का जिन कारों से मुकाबला है, वो हैं ह्युंदै की आई20 और फॉक्सवैगन की पोलो जीटी। ये भी पढ़ें- कैसी है i20 और Polo GTHyundai i20 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है, जो कि 118bhp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। वहीं फॉक्सवैगन Polo GT 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 108bhp की पावर और 172Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है। पोलो जीटी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है।

No comments:

Post a Comment