नई दिल्ली भारत में साल 2021 कार लॉन्च के मामले में काफी व्यस्त रहने वाला है। भारतीय ब्रैंड्स भी अगले साल कई कारें बाजार में उतारेंगे। Tata और Mahindra अगले साल भारत में 4 नई SUV कारें लॉन्च करने वाले हैं। ये दो कारें लॉन्च करेगा टाटा टाटा मोटर्स भारत में टाटा ग्रेविटस 7 सीटर एसयूवी और HBX कॉन्सेप्ट पर आधारित एसयूवी लॉन्च करेगा। एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित एसयूवी एक छोटी एसयूवी होगी। बीते कुछ समय में भारत में मिनी एसयूवी सेगमेंट काफी पॉप्युलर हुआ है। इसलिए सभी कार निर्माता ब्रैंड इस सेगमेंट में नई कारें लॉन्च कर रहे। ये कारें भारत में जनवरी से मार्च के बीच यानी पहली तिमाही में ही लॉन्च की जाएंगी। महिंद्रा भी लाएगा दो एसयूवी अगले साल की पहली छमाही में महिंद्रा दो पॉप्युलर एसयूवी का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगा। इसमें महिंद्रा XUV 500 और स्कॉर्पियो जैसे बेहद पॉप्युलर कारें शामिल हैं। इन दोनों ही कारों के डिजाइन से लेकर इंजन और पावर तक में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हैरियर का बड़ा वर्जन होगा ग्रेविटस 7 सीटर टाटा हैरियर का बड़ा वर्जन कंपनी बाजार में टाटा ग्रेविटस नाम से उतारने की योजना बना रही है। इस कार को कंपनी ने फरवरी में हुआ ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था। BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आने वाली टाटा ग्रैविटस () में 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यही इंजन कंपनी ने टाटा हैरियर () में भी दिया था, हालांकि ग्रैविटस का इंजन ज्यादा पावर आउटपुट के साथ आता है। यह इंजन 170bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
No comments:
Post a Comment