नई दिल्ली महिंद्रा XUV 500 का न्यू जेनेरेशन मॉडल अगले साल कंपनी लॉन्च करेगी। इस कार के साथ कंपनी अपनी पॉप्युलर एसयूवी भी लॉन्च करेगी। ये दोनों अगले साल के लिए कंपनी के सबसे बडे़ लॉन्च हो सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई XUV 500 नई महिंद्रा एक्सयूवी 500 कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है। अब इस कार को फिर से सड़को पर दौड़ भरते देखा गया है। अब इस बार इस कार फ्रंट काफी साफ नजर आया है जिससे पता चलता है कि यह कार अब पहले से ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट लुक से साथ आने वाली है। नई स्कॉर्पियो का भी इंतजार कंपनी की तरफ से ऑफिशल डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है पर जानकारी के मुताबिक कंपनी जनवरी से मार्च 2021 के बीच नई XUV500 और अप्रैल से जून 2021 के बीच नई स्कॉर्पियो लॉन्च कर सकती है। XUV500 में मर्सेडीज वाला फीचर महिंद्रा की इस कार में मर्सेडीज-बेंज के जैसा इंस्ट्रुमेंट पैनल और टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह फीचर सिर्फ टॉप एंड वेरियंट में मिलेगा या अन्य वेरियंट में उपलब्ध होगा। Rushlane की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार की लेटेस्ट स्पाई इमेज से यह जानकारी सामने आई है। 7 सीटर वेरियंट भी उपलब्ध महिंद्रा की इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल पुरानी महिंद्रा XUV 500 से बड़ा होगा जिससे आपको ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा। यह कार 6 सीटर और 7 सीटर मॉडल में उपलब्ध होगी।
No comments:
Post a Comment