
नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन में अक्टूबर महीने में भारत में टू व्हीलर्स यानी बाइक्स की बंपर बिक्री हुई है और इसमें पहले की तरह Hero Splendor का जलवा बरकरार है, यानी हीरो की इस बाइक की बंपर बिक्री हुई है। इसके साथ ही Hero HF Deluxe, Bajaj Pulsar, Honda CB Shine, Hero Glamour, Hero Passion, RE Classic 350 और TVS Apache जैसी बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। अक्टूबर महीने में कुल 11,54,518 बाइक्स की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 2,29,610 यूनिट ज्यादा है। यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में बाइक्स की बिक्री में 24.83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ये भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स की डिमांड ज्यादाHero Splendor बिक्री के मामले में लगातार भारत में टॉप पोजिशन पर है और अक्टूबर महीने में हीरो स्प्लेंडर की 3,15,798 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 19.56 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में इस बाइक की 2,64,13 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हीरो मोटोकॉर्प की ही धांसू बाइक HF Deluxe भारत में टॉप 10 बाइक की लिस्ट में सेकेंड पोजिशन पर है। ये भी पढ़ें- इस फेस्टिवल सीजन यानी अक्टूबर में HF Deluxe की 2,33,061 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 25.47 फीसदी ज्यादा है। बाइक सेल के मामले में बजाज की पॉप्युलर बाइक Bajaj Pulsar की जबरदस्त बिक्री हुई है। अक्टूबर 2020 में पल्सर की 1,38,218 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 44.72 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- होंडा और बजाज की बाइक्स भी खूब बिक रहींहोंडा की धांसू बाइक Honda CB Shine की अक्टूबर 2020 में जबरदस्त बिक्री हुई और कंपनी ने इस बाइक की 1,18,547 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 35.11 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में होंडा सीबी शाइन की 87,743 यूनिट्स बिकी थीं। बिक्री के मामले में Hero Glamour पांचवी पोजिशन पर है और अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 78,439 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 91.80 फीसदी ज्यादा है। हीरो मोटोकॉर्प ही पॉप्युलर बाइक Hero Passion की 75,540 यूनिट्स की अक्टूबर 2020 में बिक्री हुई, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 64.47 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- बजाज प्लैटिना और सीटी की बिक्री घटीइसके बाद बजाज की बाइक Bajaj Platina का नंबर आता है, जिसकी अक्टूबर 2020 में 60,967 यूनिट्स बिकी और यह पिछले साल के मुकाबले 13.48 फीसदी कम है। बजाज की ही एक और बाइक Bajaj CT की बिक्री भी अक्टूबर महीने में काफी प्रभावित रही और कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल महज 51,052 यूनिट्स बेचीं, जो कि 16.97 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें- क्लासिक 350 और टीवीएस अपाचे की सेल बढ़ीक्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक क्लासिक 350 का जलवा जारी है और कंपनी ने अक्टूबर 2020 में इस बाइक की 41,953 यूनिट्स बेची, जो कि पिछले साल के मुकाबले 7.75 फीसदी ज्यादा है। वहीं स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में टीवीएस की धांसू बाइक TVS Apache की बंपर बिक्री हो रही है, कंपनी ने इस फेस्टिवल सीजन यानी अक्टूबर 2020 में इस बाइक की 40,943 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 20.21 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment