Wednesday, November 18, 2020

फेस्टिवल सीजन में Hero का बड़ा धमाका, सिर्फ 32 दिन में बेच डाले 14 लाख बाइक्स, स्कूटर्स November 18, 2020 at 06:04PM

नई दिल्ली हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिवल सीजन में ताबड़तोड़ सेलिंग की है। कंपनी ने कोविड 19 आउटब्रेक के बावजूद सिर्फ 32 दिन में 14 लाख हीरो बाइक्स और स्कूटर सेल किए हैं। कंपनी के Splendor+ और HF Deluxe मॉडल्स 100cc में खूब बिके। वहीं 125cc में ग्लैमर और सुपर स्प्लेंडर जैसे मॉडल्स भी बिके। वहीं 160cc सेगमेंट में Xtreme 160R और XPulse बाइक काफी पसंद की गई। हीरो स्प्लेंडर सबसे पॉप्युलर मॉडल कंपनी ने कुछ समय पहले ही हीरो सप्लेंडर प्लस का ब्लैक एक्सेंट वेरियंट पेश किया था। हीरो स्प्लेंडर कंपनी की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है। ब्लैक ऐंड एक्सेंट वेरियंट की कीमत 64,470 रुपये है। हीरो स्प्लेंडर कंपनी की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है। इसके अलावा टॉप टू वीलर्स की लिस्ट में भी यह बाइक अक्सर ही टॉप पर रहती है। 3 वेरियंट में उपलब्ध यह बाइक 3 वेरियंट में आ रही है। इसके किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत अब 60,500 रुपये हो गई है, जो कि पहले 60,350 रुपये थी। वहीं, इस मोटरसाइकल के सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की कीमत अब 62,800 रुपये हो गई है, जो कि पहले 62,650 रुपये थी। जबकि स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3S वेरियंट की कीमत अब 64,010 रुपये हो गई है, जबकि पहले इस वेरियंट का दाम 63,860 रुपये था। Splendor Plus बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। वहीं, 130mm रियर ब्रेक हैं।

No comments:

Post a Comment