नई दिल्ली. ब्रिटिश कार कंपनी मॉरिस गैरेजेज (MG) ने भारत में अपनी फ्लैगशिप फुल साइज एसयूवी कर दी है। एमजी ग्लॉस्टर के शुरुआती Super ट्रिम ऑप्शन को 28.98 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं टॉप सेगमेंट एमजी ग्लॉस्टर Savvy को 35.38 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। 7 सीट और 6 सीट ऑप्शन के साथ एमजी ग्लॉस्टर के 5 वेरियंट भारत में लॉन्च हुए हैं, जिनमें सुपर ट्रिम वेरियंट 7 सीटर है। वहीं Smart ट्रिम वेरियंट 7 सीटर है और इसकी कीमत 30,98,000 रुपये रखी गई है। एमजी ग्लॉस्टर का Sharp वेरियंट भी 7 सीटर है और इसे 33,69,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। एमजी ग्लॉस्टर को शार्प ट्रिम में एक और ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि 6 सीटर है और इसकी कीमत 33,98,000 रुपये है। वहीं टॉप सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर Savvy वेरियंट 6 सीटर है और इसकी कीमत 35 लाख 38 हजार रुपये है। ये सभी एक्स-शो रूम, दिल्ली की कीमतें हैं। ये भी पढ़ें- सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एमजी ग्लॉस्टर का टॉप सेगमेंट अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत कई अन्य फीचर्स हैं। वहीं एमजी ग्लॉस्टर के इंजन की बात करें तो इस धांसू एसयूवी को 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। एमजी ग्लॉस्टर 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं दिया गया है। ये भी पढ़ें- 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्सएमजी ग्लॉस्टर के बाकी फीचर्स की बात करें तो इस फुल साइज एसयूवी में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट, 8 इंच टीएफटी स्क्रीन एलईडी हेडलाइट्स, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील्स, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन के साथ ही MG iSmart कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्ट कर क्रिटिकल टायर प्रेशर वॉइस अलर्ट और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजेशन समेत 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। एमजी ग्लॉस्टर में ऑटो, ईको, स्पोर्ट, मड, रॉक, स्नो और सैंड जैसे 7 ड्राइविंग मोड्स हैं। ये भी पढ़ें- Ford Endeavour, Toyota Fortuner और Mahindra Alturas G4 से टक्कर ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी का दावा है कि यह भारत की पहली लेवल 1 ऑटोनोमस कैपेबिलिटीज से लैस एसयूवी है, जिसमें राइडर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के साथ ही स्मार्ट ड्राइविंग का खास खयाल रखा गया है। एमजी ग्लॉस्टर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे आप एक लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक करा सकते हैं। 7 और 6 सीट ऑप्शन के साथ लॉन्च एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर की टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरास जी4 से होगी। इनमें महिंद्रा अल्टुरास जी4 की कीमत सबसे कम है।
No comments:
Post a Comment