Sunday, October 18, 2020

Hyundai Venue की बढ़ी कीमत, Kia Sonet से महंगी हुई October 18, 2020 at 07:19PM

नई दिल्ली ह्यूंदै मोटर इंडिया ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कीमत में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत 12,000 रुपये बढ़ाई गई है। वहीं डीजल मॉडल्स की कीमत 7,000 रुपये तक घटी है। कंपनी ने यह फैसला फेस्टिव सीजन में लिया है जब ज्यादातर कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अब कितनी हुई कीमत प्राइस हाइक के बाद ह्यूंदै वेन्यू के पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत 6.75 लाख रुपये से 11.65 लाख रुपये को बीच हो गई है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत अब 8.17 लाख से 11.59 लाख रुपये है। कंपनी की यह कार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। ये वेरियंट्स हुए बंद कंपनी ने कार की कीमत में इजाफे के साथ कुछ वेरियंट्स को अपनी लाइन अप से हटा भी दिया है। कंपनी SX और SX(O) वेरियंट्स को बंद करने का फैसला किया है। ये वेरियंट्स ड्यूल टोन के साथ आते हैं। किआ सॉनेट से महंगी हुई वेन्यू इस प्राइस हाइक के साथ ह्यूंदै वेन्यू हाल ही में लॉन्च हुई किआ सॉनेट से महंगी हो गई है। वेन्यू की शुरुआती कीमत अब से 4000 रुपये ज्यादा है। हालांकि वेन्यू के हाइ एंड वेरियंट्स अभी भी सॉनेट से सस्ते हैं। इंजन और पावर यह कार 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है। एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

No comments:

Post a Comment