Wednesday, October 14, 2020

Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Amaze का स्पेशल एडिशन लॉन्च, देखें कीमत October 14, 2020 at 07:02PM

नई दिल्ली।कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में होंडा की बेस्ट सेलिंग कार अमेज अब और ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल अवतार में लॉन्च हुई है। फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होंडा ने अमेज का स्पेशल एडिशन 2020 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है। S ग्रेड पर बेस्ड नई होंडा अमेज को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के साथ मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जहां पेट्रोल इंजन के मैनुअल वेरियंट को 7 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं पेट्रोल CVT वेरियंट को 7.9 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। होंडा अमेज स्पेशल एडिशन के डीजल इंजन मैनुअल वेरियंट को 8.3 लाख और सीवीटी ऑटोमैटिक वेरियंट को 9.10 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। नई होंडा अमेज स्पेशल एडिशन की ये सारी कीमतें एक्स शो रूम दिल्ली की हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और अपडेटेड टचस्क्रीन2020 होंडा अमेज स्पेशल एडिशन का लुक काफी स्टाइलिश है और इसमें नई ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसके रियर में स्पेशल एडिशन का बैज भी है। होंडा अमेज स्पेशल एडिशन सेडान कार की सीट कवर में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है और इसमें स्लाइडिंग आर्मरेस्ट भी है। इस कार में अपडेटेड Digipad 2.0, 17.7 सेंटीमीटर टचस्क्रीन भी है, जो कि अडवांस्ड डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम से लैस है। इन फीचर्स की वजह से इंटीरियर बेहतर दिखता है। ये भी पढ़ें- होंडा अमेजन स्पेशल एडिशन की खास बातेंहोंडा अमेज स्पेशल एडिशन के इंजन की बात करें तो इसका 1,199cc, 4 सिलिंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल मॉडल BS6 कंप्लायंट 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो इंजन 99 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा का दावा है कि अमेज स्पेशल एडिशन 18.6 किलमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। ये भी पढ़ें- होंडा की कारों पर 2.50 लाख तक की छूटफेस्टिवल सीजन में होंडा अपनी कारों पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। The Great Honda Fest स्कीम में कंपनी की अलग-अलग कारों पर 30,000 से लेकर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, नई होंडा अमेज स्पेशल एडिशन पर किसी तरह का ऑफर नहीं है, लेकिन रेगुलर होंडा अमेज पर 12,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट और 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment