नई दिल्ली Hyundai Santro को कंपनी ने दो नए CNG वेरियंट्स में लॉन्च किया है। दोनों वेरियंट्स कंपनी के मौजूदा वेरियंट पर आधारित हैं। ह्यूंदै सैंट्रो को भारत में इसके कम दाम और बढ़िया फीचर्स के चलते हैं बजट कार सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है। फेस्टिवल सीजन से पहले दो नए वेरियंट्स कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। नए वेरियंट्स की कीमत बात करें कार दोनों नए वेरियंट्स की कीमत की तो वेरियंट की कीमत 5.87 लाख रुपये है वहीं वेरियंट की कीमत 6 लाख रुपये है। कंपनी ने अपना सैंट्रो स्पोर्ट्ज CNG वेरियंट बंद कर दिया है। ह्यूंदै सैंट्रो एग्जीक्यूटिव सीएनजी इस वेरियंट में कंपनी ने 2 DIN ऑडियो सिस्टम के साथ दो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में रूफ माउंटेड एंटीना, मैन्युअल AC और स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल दिया गया है। वहीं स्पोर्ट्ज CNG वेरियंट में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल ORVMs, इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स जैसे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। इंजन और गियरबॉक्स ह्यूंदै सैंट्रो CNG में 1.1 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 69bhp पावर और 99Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं CNG पर रन करने पर यह 60bhp पावर और 85Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार के CNG वेरियंट्स 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इन कारों से होगी टक्कर सैंट्रो के CNG वेरियंट्स की भारत में , Maruti Suzuki Wagon R और Celerio से होगी। मारुति सुजुकी वैगनआर सैंट्रो के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है। वैगनआर CNG ने हाल ही में 3 लाख का सेल का आंकड़ा पार किया है।
No comments:
Post a Comment